बाड़मेर। तस्कर हर दिन मादक पदार्थ की तस्करी के लिए नए तरीके अपना रहे है। तस्करों ने ट्रक की बॉडी के नीचे गुप्त खाने के अंदर डोडा-पोस्त भरकर लेकर पहुंचे। ट्रक को पीछे से देखा तो खाली था। बाड़मेर जिले की धोरीमन्ना पुलिस ने नेशनल हाइवे 68 अरणियाली फांटे के पास ट्रक को पकड़ा। छुपाकर ले जा रहे 53 प्लास्टिक के कट्टे में 6 क्विंटल 60 किलोग्राम 900 डोडा-पोस्त जब्त किए। वहीं दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। डोडा-पोस्त की अनुमानित कीमत 30 लाख रुपए आंकी गई है। पूछताछ में बताया कि चितौड़गढ़ से हमें ट्रक दिया था। पुलिस को सूचना मिली थी कि डोडा-पोस्त से भरा ट्रक नेशनल हाइवे 68 पर जा रहा है। धोरीमन्ना पुलिस ने कस्बे से थोड़ा दूर अरणियाली फांटे पर नाकाबंदी कर ट्रक को रुकवाया। ड्राइवर व उसके साथी से पूछताछ की गई। ट्रक के पीछे का टोला देखने पर खाली मिला। पुलिस ने बॉडी के नीचे देखा तो प्लास्टिक कट्टे मिले। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर ड्राइवर व उसके साथी को डिटेन कर थाने लेकर आए। पुलिस ने गुप्त खाने के अंदर से 53 प्लास्टिक के डोडा-पोस्त के कट्टे बरामद किए। जिसमें 6 क्विंटल 60 किलो 900 ग्राम डोडा-पोस्त जब्त किया। एएसपी जसाराम बोस ने बताया- धोरीमन्ना पुलिस ने करीब 30 लाख रुपए के डोडा-पोस्त जब्त किए। टीम ने आरोपी सोहनलाल पुत्र सदराम निवासी भलीसर धोरीमन्ना, और भजनलाल पुत्र बालाराम निवासी शौभाला दर्शन सेड़वा को गिरफ्तार किया। इनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस की टीमें इनसे डोडा-पोस्त की खरीद-फरोख्त को लेकर पूछताछ कर रही है। सोहन लाल पहले से शराब तस्करी में लिप्त है। झारखंड में इसके खिलाफ मुकदमा दर्ज है। पूछताछ में सामने आया है कि भजनलाल ने दो फेरे पहले कर चुका है। यह तीसरा फेरा था।
पुलिस को गुमराह करने के लिए ट्रक के नीचले सतह पर छुपाए डोडा-पोस्त
तस्करों ने पुलिस को गुमराह करने के लिए ट्रक के कैबिन के पीछे की तरफ बॉडी की सम्पूर्ण निचली सतह पर गुप्त खाने बनाकर अंदर डोडा-पोस्त के कट्टे छुपाए गए थे। जो देखने पर साधारणताया ट्रक खाली नजर आता है। कार्रवाई में धोरीमन्ना थानाधिकारी बगडुराम, एएसआई रावताराम, हेड कांस्टेबल रंगाराम, कांस्टेबल मोहनलाल, आसुराम, जगाराम, जगदीश कुमार, मिंटु कुमार शामिल रहे।