आज दिनांक 9 नवंबर 2024 को आजाद नगर चौराहा से नेता प्रतिपक्ष धर्मेंद्र पारीक के नेतृत्व व प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य मनोज पालीवाल के सानिध्य में पांचवा मसाल जुलूस निकाला गया मसाल जुलूस का मूल उद्देश्य आज का जदीद खेड़ा जो अटुन जागीरदार के द्वारा काटी गई कॉलोनी थी उसे तात्कालिक जिला कलेक्टर द्वारा नगर परिषद को जमीन सोप गई और आदेश दिया गया कि जदीद खेड़ा के जो पेट धारक हैं उन्हें विकास शुल्क लेकर के नए पट्टे दिए जाएं और उनका हक दिए जाएं लेकिन नगर निगम ने आज दिन तक इस कार्रवाई को अंजाम नहीं दिया और अमानत में खयानत करते हुए शक्ति नगर नाम की एक योजना बनाई उसके भूखंड ऑप्शन करने पर आमादा है जबकि जदीद खेड़ा के नाम से जो पट्टे धारक है उन्होंने विभिन्न न्यायालय में स्थगन आदेश ले रखे हैं उसे वह मनना नहीं चाहते इस बात को लेकर के मशाल जुलूस निकाला गया
मशाल जुलूस को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष धर्मेंद्र पारीक ने कहा कि अमृत 2 और सिवरेज योजना शहर के लिए वरदान है लेकिन महापौर महोदय ने खुद की लापरवाही से ऐसे कलंक बनाकर रख दिया है सिवरेज योजना जो कांग्रेस सरकार के समय डाली गई थी महापौर महोदय ने पूर्व में कहा था बहुत अच्छे काम किया और वर्तमान में विभिन्न अखबारों के अंदर अपना वर्जन देकर कह रहे हैं कि कांग्रेस ने काम नहीं होने दिया काम नहीं होने दिया तो आप क्या कर रहे थे अपने आंदोलन क्यों नहीं किया यह आरोप लगाए धर्मेंद्र जी ने और अमृत 2 योजना जो वर्तमान में चल रही है उसमें क्या काम होना चाहिए क्या नहीं होना चाहिए और कहां पर काम होना चाहिए इन सब की जानकारी सूचना का अधिकार से मांग रखी है जो महापौर महोदय और आयुक्त महोदय उपलब्ध नहीं कर रहे हैं यह कहां का न्याय है बहुत नाइंसाफी हो रही है पार्कों के अंदर घोटाले हो रहे हैं जहां रखरखाव होना चाहिए वहां रखरखाव नहीं हो रहा है पानी की व्यवस्था प्रॉपर नहीं है गार्डन हर नहीं है जिधर देखो उधर गड्ढे ही गड्ढे हैं भीलवाड़ा शहर गड्डो का शहर बन गया है इस बात को लेकर नेता प्रतिपक्ष ने अपना विचार आम जनता के बीच में रखें मशाल जुलूस को संबोधित करते हुए मनोज पालीवाल ने कहा कि नगर निगम व्यापारिक संस्था नहीं है आम जानकी सेवा करने के लिए बनाई गई संस्था है जब बार-बार मांग उठ रही है कि जदीद खेड़ा को न्याय मिलना चाहिए तो विभिन्न पहलुओं पर जांच होने के बाद ही शक्ति नगर के ऑक्शन को होना चाहिए नहीं तो तत्काल प्रभाव से शक्ति नगर का ऑक्शन बंद करना चाहिए जिला कलेक्टर महोदय के लेटर नगर निगम के लेटर और जदीद खेड़ा निवासियों की मांग को प्रत्येक पहलू पर जांच करने के बाद ही ऑक्शन को निष्पादित करना चाहिए यह व्यापारिक संस्था नहीं है व्यापार करने के लिए इसका गठन नहीं किया गया महापौर जनता की सेवा करने के लिए बनाए गए हैं जनता का शोषण करने के लिए नहीं बनाए गए क्या यही भारतीय जनता पार्टी की रीति नीति है कि आम जन को परेशान किया जाए इस बात को लेकर के हम मशाल जुलूस के रूप में आम जन के बीच में निकले हैं
कार्यक्रम के अंदर कैलाश चौधरी कृष्ण कुमार व्यास सुनील दत्त शर्मा अर्चना दुबे शंकर लाल शर्मा विनोद सुथार ठाकुर भंवर सिंह लक्ष्मी लाल बेरवा गोविंद सिंह खुश राज सिंह प्रद्युम्न सिंह ईश्वर सिंह धर्मवीर सिंह उदय सिंह कुंदन शर्मा संदीप ट्रेलर मोहम्मद रफीक अंसारी रामेश्वर लाल बलाई भगवती सिंह भंडारी शहर मोहम्मद पीपाड़ा महेंद्र सिंह अनिल पुष्कर राजेंद्र अमन लक्ष्मी नारायण व्यास रामजस सीताराम मानसिंह का प्रवीण भंडारी एसके भंडारी भगवती सिंह भंडारी भास्कर