Explore

Search

July 31, 2025 5:16 am


बारात की बस बिजली पोल से टकराई : मोटर साइकिल सवार हुआ चोटिल, डीएसएम हॉस्पिटल में कराया भर्ती

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

चिड़ावा। रविवार रात को बारात की एक बस बिजली के पोल से टकरा गई, जिससे पोल टूट कर नीचे आ गिरा। बिजली के पोल की चपेट में आने से एक बाइक सवार को चोट आई है। घटना की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची, जिसके बाद घायल बाइक सवार को बाईपास स्थित डीएसएम हॉस्पिटल ले जाया गया है, जहां उपचार देकर घायल को घर भेज दिया गया। एएसआई प्रहलाद सिंह यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि वार्ड नं 40 में रविदास मन्दिर के पास टमकोर से आई बारात की एक बस बिजली के पोल से टकरा गई। टक्कर से पोल टूट कर नीचे जा गिरा। इस दौरान उधर से गुजर रहे बाइक सवार अनिल स्वामी पुत्र परसादा राम (50) पोल की चपेट में आ गया, जिससे वह चोटिल हो गया। पोल गिरने से एक तरफ जहां मोहल्ले में बिजली गुल हो गई। वहीं पास के एक मकान का बिजली का मीटर उखड़ गया और बिजली की लाइन व उपकरण भी क्षतिग्रस्त हो गए बताए जा रहे हैं। मोहल्ले वालों ने बस को घेर लिया और मुआवजे की मांग करने लगे। मौके पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित लोगों से समझाइश कर मामला शांत करवाया।

 

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर