Explore

Search
Close this search box.

Search

December 2, 2024 1:42 pm


लेटेस्ट न्यूज़

अजमेर में बेटी के ससुराल में की चोरी : पिता-पुत्र गिरफ्तार, 24 लाख रुपए के जेवरात बरामद-पूछताछ जारी

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

अजमेर। जिले की दरगाह थाना पुलिस ने महीने भर पहले एक मकान में हुई लाखों के जेवरात और नकदी चोरी के आरोप में पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया है। आरोपी पिता ने बेटे के साथ मिलकर अपनी बेटी के ससुराल में वारदात अंजाम दी। पुलिस ने मामले का पर्दाफाश करने के साथ ही आरोपियों की निशानदेही पर चुराया गया 24 लाख रुपए का माल भी बरामद कर लिया है। गौसिया कॉलोनी, बड़े पीर रोड निवासी मुजफर भारती पुत्र सरदार-अली के मकान से लाखों के जेवरात और नकदी चोरी हो गए थे। पीड़ित ने शिकायत दर्ज कराई थी कि 30 अक्टूबर को उसका परिवार एक रिश्तेदार के यहां दावत में गया था। इस दौरान कमरे की कुंडी को काटकर घुसे चोर अलमारी का ताला तोड़कर सोने की 3 चेन, 5 पेंडिल, 2 हथफूल, सोने की 15 छोटी बड़ी अंगूठियां और 3 लाख 50 हजार रुपए चुरा लिए। चोरों ने छत पर बने कमरे का भी ताला तोड़ न दिया और वहां से 4 तोला सोने की 5 अंगूठियां, एक सोने का 7.5 ग्राम का पेंडिल, 1 सोने का झुमका, 1 मोतीमाल सोने की, 2 चांदी की चेन भी समेट कर ले गए।

100 CCTV कैमरे खंगाले, तब मिला सुराग

दरगाह थानाधिकारी नरेंद्र जाखड़ ने बताया कि एसपी वंदिता राणा के निर्देश पर गठित पुलिस टीम ने आसपास के 100 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला। साइबर टीम ने सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज का डेटा कलेक्ट कर संदिग्ध व्यक्तियों को चिह्नित किया। कैमरे की फुटेज में दिखाई दिए अंदरकोट ढाई दिन का झोपड़ा हाल किरायेदार गरीब नवाज कॉलोनी नई सड़क निवासी सीम हुसैन (45) पुत्र अफजल हुसैन और उसके पुत्र शहान (22) को शक के आधार पर पकड़कर पूछताछ की तो दोनों ने चोरी करना कबूल कर लिया। पुलिस के मुताबिक शहान अपनी बहन के घर आता जाता रहता था। रिश्तेदारी और जान पहचान का फायदा उठा कर परिवार जब अंदरकोट में अपने रिश्तेदार के यहां दावत में गया हुआ था, तब पिता के साथ मिलकर चोरी की वारदात अंजाम दी।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर