दौसा। सीएम भजनलाल शर्मा ने रविवार को दौसा में बीजेपी प्रत्याशी जगमोहन मीणा के समर्थन में रोड शो किया। सीएम ने कहा- हमारी सरकार विकास के संकल्प के साथ आई थी। हम हर वर्ग के लिए काम करेंगे। युवा चिंता न करें। हमने जो कहा है, वह करके दिखाएंगे। सीएम ने कहा- जगमोहन नया चेहरा नहीं हैं। ये 30 साल से पार्टी संगठन के लिए काम कर रहे हैं। मैं जब संगठन के काम कर रहा था, मैंने देखा कि नौकरी की परवाह किए बिना जगमोहन मीणा ने पार्टी के लिए काम किया। उन्होंने कहा- जब से भाजपा सरकार बनी है, एक टीस मेरे मन में थी। दिल्ली-मुंबई कॉरिडोर से मैं दौसा को जोड़ना चाहता था। हम दिल्ली-मुंबई कॉरिडोर, ईआरसीपी के लिए काम करेंगे। यहां किसान के लिए पानी बड़ी समस्या है। मैं आपका दर्द समझता हूं। मैं भी उस दुख से गुजरा हूं। रोड शो के दौरान जगमोहन के भाई कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने डांस किया और लोगों को फ्लाइंग किस भी दिया।
किरोड़ी का निराला अंदाज, किया डांस
रोड शो बरकत स्टैच्यू से शुरू होकर लालसोट रोड से गुजरते हुए सब्जी मंडी के सामने से नया कटला व रेलवे स्टेशन होते हुए गांधी तिराहे पर खत्म हुआ। रोड शो में सीएम के साथ ओपन कार में प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ और भाजपा प्रत्याशी जगमोहन मीणा रहे। मंत्री किरोड़ीलाल मीणा रोड शो के काफिले में दूसरी कार में थे। वे कार की छत पर चढ़ गए। उन्होंने दोनों हाथों से तालियां बजाकर डांस किया। इसके बाद कारवां आगे बढ़ा तो लोगों का अभिवादन करते हुए किरोड़ी ने समर्थकों को फ्लाइंग किस भी दिया।
पूर्व विधायक ने थामा भाजपा का दामन
इधर, रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के बड़ौदामेव में सीएम भजनलाल शर्मा ने बीजेपी प्रत्याशी सुखवंत सिंह के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित किया। सभा में लक्ष्मणगढ़ विधानसभा सीट से पूर्व विधायक राजेंद्र गण्डूरा ने कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।