Explore

Search

January 16, 2026 5:10 am


राशन कार्ड से मैपिंग जरूरी : खाद्य सुरक्षा के तहत गेहूं मिलने वाले 254819 परिवारों को भी अब सरकार 450 रुपए में देगी गैस सिलेंडर

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

बाड़मेर खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा रसोई गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के तहत रजिस्ट्रेशन करवाने वाले राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना (एनएफएसए) लाभार्थियों को भी 450 रुपए में गैस सिलेंडर दिए जाने की घोषणा राज्य सरकार ने बजट में की थी। इसके लिए राशन कार्डों के साथ गैस कनेक्शनों को मैपिंग किय जाएगा। वर्तमान में सीडिंग का कार्य ई-मित्र व उचित मूल्य दुकानों पर पोस मशीन से करने के निर्देश दिए गए है। अब तक सरकार की ओर से सिर्फ बीपीएल परिवारों को ही 450 रुपए में गैस सिलेंडर दिया जा रहा था। अब खाद्य सुरक्षा योजना के तहत खाद्यान्न प्राप्त करने वाले सभी परिवारों को 450 रुपए में गैस सिलेंडर मिलेगा। खाद्य सुरक्षा योजना के तहत बाड़मेर जिले के कुल 2.54 लाख परिवारों के 10.81 लाख व्यक्तियों को खाद्यान्न वितरण का लाभ मिल रहा है। बाड़मेर जिले में 665 उचित मूल्य की दुकान है, जहां हर माह करीब 116 मैट्रिक टन गेहूं का वितरण किया जा रहा है। 450 रुपए में गैस सिलेंडर की योजना के लिए सीडिंग की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। योजना का लाभ लेने के लिए एलपीजी गैस कनेक्शन की आधार कार्ड और राशन कार्ड से सीडिंग करवानी होगी। साथ ही उपभोक्ता का पहले से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में नाम होना जरूरी है। आधार और राशन कार्ड से सीडिंग के लिए सरकार ने 5 से 30 नवंबर तक विशेष अभियान चलाया है। जिसके तहत उपभोक्ता राशन की दुकान पर जाकर ये प्रक्रिया करवा सकते हैं।

बजट में राज्य सरकार ने की थी घोषणा, बाड़मेर जिले के 1.90 उपभोक्ता और जुड़ेंगे

राज्य सरकार ने बजट में बीपीएल और उज्जवला कनेक्शनधारियों के साथ को भी परिवारों को भी 450 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर देने की घोषणा की थी। बाड़मेर में कुल 254819 खाद्य सुरक्षा उपभोक्ता है। इनमें अब ऐसे उपभोक्ता, जिनके पास गैस कनेक्शन है, लेकिन उन्हें सिलेंडर के लिए 900 रुपए देने पड़ रहे है। अब बीपीएल के अलावा अन्य खाद्य सुरक्षा के उपभोक्ताओं को 450 रुपए में गैस​ सिलेंडर मिलेगा। कुल 491154 परिवार है, जिसमें 2.54 लाख परिवार खाद्य सुरक्षा में चयनित है।

17 अंकों का गैस कनेक्शन नंबर जरूरी

आधार सीडिंग करवाने के लिए लाभार्थी को गैस कनेक्शन की डायरी, जिसमें 17 अंकों का गैस कनेक्शन नंबर लिखा हो, उपभोक्ता का आधार कार्ड और राशन कार्ड राशन की दुकान पर ले जाना होगा। अगर आधार मोबाइल नंबर से जुड़ा है तो ओटीपी से आधार सीडिंग हो जाएगी, नहीं तो संबंधित व्यक्ति का फिंगर प्रिंट की आवश्यकता होगी। राशन दुकान पर डीलर राशन वितरण की पोस मशीन के द्वारा लोगों के एलपीजी गैस कनेक्शन को आधार और राशन कार्ड से जोड़ेंगे, साथ ही ई केवाईसी भी करेंगे।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर