पाली। सौर ऊर्जा को बढ़ाने देने के उद्देश्य पाली के टैगोर नगर स्थित जीएसएस में सोमवार को डिस्कॉम की ओर से कैम्प लगाया गया है। इसमें प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना की जानकारी दी जा रही है। लोगों को योजना के तहत सोलर कनेक्शन लने के फायदे बताए जा रहे हैं। कैंप में मौके पर ही सोलर कनेक्शन के लिए लोन देने की व्यवस्था भी की गई है। बैंक के प्रतिनिधि कैम्प में आए हैं। कम ब्याज दरों पर योजना के तहत सोलर पैनल दिए जा रहे हैं। डिस्कॉम के AEN महेश कुमार ने बताया- जो परिवार 1 से 2 किलोवॉट तक का सोलर पैनल लगाने वाले हैं, उनको प्रति किलोवॉट 30 हजार रुपए की सब्सिडी दी जाएगी। यानी लगभग 60% सब्सिडी सरकार 1 से 2 किलोवॉट तक का सोलर पैनल लगाने के लिए दे रही है। एक किलोवॉट के लिए 30 हजार और दो किलोवॉट के लिए 60 हजार रुपए की सब्सिडी दी जाएगी। जो परिवार दो से तीन किलोवॉट का सोलर पैनल लगाने वाले हैं उनको 2 किलोवॉट के लिए 60 हजार और 3 किलोवॉट के लिए 78 हजार रुपए की सब्सिडी दी जाएगी।

लेटेस्ट न्यूज़
बिजौलिया अधिशाषी अधिकारी की कार्यप्रणाली को लेकर उपखंड अधिकारी से मिला बिजौलिया प्रतिनिधि मण्डल
October 14, 2025
6:36 pm
लायंस क्लब भीलवाड़ा टेक्सटाइल सिटी द्वारा सेवा संकल्प का निर्वाह आओ खुशियां बाटे
September 26, 2025
3:12 pm
सोलर पैनल लगाने के लिए डिस्कॉम ने लगाया कैंप : सब्सिडी मिल रही, बैंक भी दे रहा लोन की सुविधा


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान