अजमेर। विधायक व पूर्व मंत्री अनिता भदेल की ओर से एडीए के उपायुक्त भरत राज गुर्जर पर लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोप और विवादित टिप्पणी को लेकर गुर्जर समाज ने रोष जताया। डाक बंगले से रैली के रूप में समाज के लोग कलेक्ट्रेट पहुंचे और कलेक्टर को ज्ञापन सोंपा। गुर्जर समाज ने जिला कलेक्टर को प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया। ज्ञापन देकर बताया कि 9 नवंबर 2024 को राजस्थान सरकार के मंत्री झाबर सिंह खर्रा के समक्ष विधायक अनीता भदेल ने अजमेर विकास प्राधिकरण में तैनात उपयुक्त भरत राज गुर्जर के विरुद्ध अशोभनीय टिप्पणी की और उनको भ्रष्टाचारी बताते हुए करने की धमकी दी। एक जनप्रतिनिधि का प्रशासनिक अधिकारी पर दबाव बनाने के लिए किया गया यह अत्यंत ही निंदनीय है। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक अधिकारी की जाति का उल्लेख करते हुए दुर्भावना पूर्वक संपूर्ण गुर्जर समाज को अपमानित करने का प्रयास किया है। विधायक अनीता भदेल की टिप्पणी से देश के गुर्जर समाज को ठेस पहुंची है। उन्होंने कहा कि विधायक इस प्रकार अधिकारियों को मारने की धमकी देकर अनर्गल आरोप लगाएंगे और दबाव बनाकर स्वार्थ पूर्ति करेंगे। इससे संगठन व शासन दोनों की ही बदनामी होगी और अराजकता का माहौल बन जाएगा। गुर्जर समाज ने ज्ञापन देकर विधायक के विरुद्ध उचित कानूनी कार्रवाई करने और गुर्जर समाज के सम्मान को बचाने की मांग की गई है।
देवरा मंदिर में की थी बैठक
विधायक अनिता भदेल की ओर से आरोप लगाए जाने के बाद 10 नवम्बर को गुर्जर समाज के पदाधिकारियों की बैठक देवरा मंदिर में हुई। इसमें निर्णय लिया कि सर्किट हाउस में यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा की मौजूदगी में विधायक व पूर्व मंत्री अनिता भदेल ने आरएएस भरत राज गुर्जर के खिलाफ भ्रष्टाचार की आरोप लगाए और उन्हें मारने की बात कही। इससे टिप्पणी को लेकर गुर्जर समाज में रोष व्याप्त है। समाज विधायक अनिता भदेल से मांग की कि अगर 11 नवंबर तक भ्रष्टाचार साबित नहीं किए गए और या फिर माफी नहीं मांगी गई, फिर गुर्जर समाज भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ प्रचार करेगा। साथ ही कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जाएगा।
यह था मामला
नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने 8 नवम्बर काे सर्किट हाउस में जनसुनवाई की। जनसुनवाई में पहुंची अजमेर दक्षिण विधायक अनिता भदेल आक्रोशित नजर आई। उन्होंने अजमेर विकास प्राधिकरण की पिछले महीने आनासागर किनारे की गई कार्रवाई के दोरान गैस गोदाम को सीज करने को गलत बताया। उन्होंने मंत्री से शिकायत की कि प्राधिकरण द्वारा गैस गोदाम की स्वीकृति देने, फ्री होल्ड पट्टा देने के बावजूद इसे सीज किया गया है। ना तो नोटिस दिया गया और ना ही कागज देखे जा रहे हैं। परमीशन है, कन्वर्जन है, इसके बावजूद अधिकारी मनमानी कर रहे हैं। उन्होंने प्राधिकरण के उत्तर जोन के उपायुक्त भरत गुर्जर पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए। यह भी कहा कि यदि जनप्रतिनिधि काम के लिए फोन करते हुए कहता है कि अब फोन करवाया है तो इसके लिए अब 50 हजार रुपए लगेंगे। विधायक ने कहा कि चोर है, उचक्का है, मैं मारूंगी पकड़कर कर।
शाम को ही किशनगढ़ जोन में लगाया
विधायक भदेल की शिकायत के बाद 8 नवम्बर को ही अजमेर विकास प्राधिकरण आयुक्त नित्या के. ने उपायुक्त (डीसी) के जोन बदल दिए। जारी आदेश के अनुसार सूर्यकांत शर्मा को उपायुक्त जोन उत्तर लगाया गया है। जोन उत्तर में रहे भरतराज को किशनगढ़ जोन का उपायुक्त बनाया गया।