जोधपुर। फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत जोधपुर ग्रामीण की बिलाड़ा थाना पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के मामले में लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसकी गिरफ्तारी पर 10 हजार रुपए का इनाम भी घोषित था। ग्रामीण पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बिलाड़ा थाने में दर्ज मादक पदार्थ तस्करी के मामले में आरोपी लक्ष्मण सिंह पुत्र वेनीराम मीणा निवासी सुरतपुरा पुलिस थाना भिंडर जिला उदयपुर फरार चल रहा था। आरोपी की पुलिस लंबे समय से तलाश कर रही थी। टीम ने तकनीकी जानकारी के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। बता दे कि इन दिनों रेंज स्तर पर धर कर भर ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इस ऑपरेशन के तहत फरार और इनामी अपराधियों को पुलिस टीम पकड़ रही है। बीते कुछ दिनों में कई नामी और शातिर अपराधियों को पुलिस ने जेल की सलाखों के पीछे भेजा है।
लेटेस्ट न्यूज़
शेष मल,विष्णु कुमार बने अखिल राजस्थान सुवालका संघ के सरंक्षक
December 2, 2024
10:57 am
रायला में मिला अपशिष्ट पदार्थों रायला के भेरुनाथ मंदिर परिसर में मिली सूअर की कटी गर्दन
December 1, 2024
4:54 pm
मादक पदार्थ तस्करी में फरार आरोपी पकड़ा : गिरफ्तारी पर था 10 हजार का इनाम, पुलिस ने तकनीकी जानकारी के आधार पर दबोचा
Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान