झालावाड़। जिले के गागरोन रोड पर पीपानंद पैनोरमा के पास एक महिला की संदिग्ध हालत में मिली। महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। अस्पताल चौकी प्रभारी महेंद्र सिंह मीणा ने बताया कि शहर के खंडिया कॉलोनी इलाके में रहने वाली महिला को बेहोशी की हालत में एम्बुलेंस से झालावाड़ जिला अस्पताल लेकर आए। यहां इलाज के दौरान रविवार शाम को मौत हो गई। पुलिस ने शव को मॉर्चुरी में रखवाया और परिजनों को सूचना दी। इस पर परिजन जिला अस्पताल आए। महिला के बेटे ने बताया कि वह घर से सुबह काम पर चला गया था। दोपहर में सूचना मिली कि उसकी मां बेहोश पड़ी हुई है। इस पर एम्बुलेंस से झालावाड़ अस्पताल लेकर आए। यहां डॉक्टर ने इलाज शुरू किया, लेकिन कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। सोमवार को पुलिस ने बेटे की रिपोर्ट पर शव का पोस्टमॉर्टम कराया और परिजनों को सौंप दिया। महिला की दिमागी हालत भी ठीक नहीं थी।
लेटेस्ट न्यूज़
शेष मल,विष्णु कुमार बने अखिल राजस्थान सुवालका संघ के सरंक्षक
December 2, 2024
10:57 am
रायला में मिला अपशिष्ट पदार्थों रायला के भेरुनाथ मंदिर परिसर में मिली सूअर की कटी गर्दन
December 1, 2024
4:54 pm
पांच शिक्षकों को अन्य स्कूल में पदस्थापन नही करने के अधिकरण ने दिए आदेश
November 30, 2024
7:02 pm
महिला की संदिग्ध हालत में मौत : पीपानंद पैनोरमा के पास मिली थी बेहोश, मानसिक हालत नहीं थी ठीक
Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान