अजमेर। जिले के अलवर गेट थाना क्षेत्र में सीआरपीएफ पुलिया के नजदीक तेज रफ्तार कार ने सड़क पर चल रहे चार युवकों को टक्कर मार दी। जिसमे तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। कार चालक तीनों घायलों को जेएलएन हॉस्पिटल लेकर पहुंचा और उनका उपचार करवाया। मामले में अलवर गेट थाना पुलिस जांच में जुटी है। बीकानेर निवासी घायल युवक सुभाष ने बताया कि वह अपनी बहन के साथ सीआरपीएफ जीसीए 1 में मेडिकल के लिए 3 से 4 दिन पहले आया था। पुलिया के नजदीक पीछे से एक कार आई और उन्हें टक्कर मार दी। बहन को छोड़कर वापस जा रहा था इसी दौरान या हादसा हुआ। इसके साथ कार ने तीन अन्य जनों को भी टक्कर मारी है। कार चालक सभी घायलों को जेएलएन अस्पताल लेकर पहुंचा और उपचार करवाया। जानकारी के अनुसार कार की टक्कर से युवकों में से किसी के पर फेक्चर हुआ है तो किसी के सिर में चोट आई है। सभी घायलों का अस्पताल में उपचार जारी है।
यह हुए गंभीर घायल
- बीकानेर निवासी सुभाष (20) पुत्र रामकिशन
- बीकानेर निवासी चेतनाथ (42) पुत्र फुसनाथ
- हनुमानगढ़ निवासी विष्णु (23) पुत्र सतवीर सिंह