बांसवाड़ा। जिले में सदर थाने के सामने एक शिक्षक के सूने मकान में बीती रात को चोरी की वारदात हुई। नकाबपोश पांच बदमाश चोरी की वारदात के बाद घर से निकलकर भागते हुए सीसीटीवी में कैद हुए। चोर महज आधे घंटे में वारदात करके मौके से फरार हो गए। घर से बाहर निकलते वक्त कुत्ते पीछे पड़े तो सदर थाने की तरफ जाते दिखाई दिए। जानकारी के अनुसार यह वारदात जनकपुरी रेसीडेंसी में शिक्षक उमेश वैष्णव पुत्र शंकरदास वैष्णव के घर हुई। उमेश परिवार सहित घाटोल में अपने रिश्तेदार के वहां भागवत कथा के आयोजन में गए हुए थे। सुबह 5 बजे पड़ोसियों ने फोन करके चोरी की वारदात होने की जानकारी दी तो तुरंत उमेश परिवार सहित घर पहुंचे। घर के भीतर सारा सामान बिखरा पड़ा मिला। बाद में उमेश सहित पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी खंगाले। इसमें पांच बदमाश घर के अंदर प्रवेश करते और निकलते हुए नजर आ रहे हैं। रिपोर्ट में बताया कि पत्नी के पर्स मे रखें 20 ग्राम सोने के टॉप्स, 30 ग्राम चांदी के कड़े, 5 हजार नगदी और परिवार जनों के अंदर रखें कपड़े इत्यादि सामान चोरी करके ले गए। पिछले 6 माह मे सदर थाने के सामने और पीछे करीब आसपास 500 मीटर दूरी में 5 से 7 चोरियां हो चुकी है। पर पुलिस एक भी चोरी का खुलासा नहीं कर सकी है।

लेटेस्ट न्यूज़
Exploring India’s Trading Platforms for Success
April 17, 2025
8:19 pm
Exploring India’s Trading Platforms for Success
April 17, 2025
7:32 pm

बांसवाड़ा में सदर थाने के सामने सूने मकान में चोरी : परिवार भागवत कथा सुनने गया था, सीसीटीवी में कैद हुए 5 बदमाश


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान