कोटा। शादी के दो साल बाद महिला की मौत का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि तीन पहले महिला के बुखार आया था। बाद में उसे पेट दर्द व पसली दर्द होने पर बूंदी हॉस्पिटल लाया गया। जहां से उसे कोटा एमबीएस हॉस्पिटल रेफर किया। कोटा हॉस्पिटल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतका शिवानी (22) बूंदी जिले के हिंडोली थाना क्षेत्र के बड़ोदिया गांव की रहने वाली थी। एमबीएस की मॉर्च्युरी में रखवाए शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम करवाया जा रहा है। हिंडोली थाना सीआई पवन मीणा, हिंडोली तहसीलदार कमलेश मीणा भी मॉर्च्युरी पहुंचे हैं।
पति ने बताया- तबीयत बिगड़ी थी
पति विकास ने बताया कि वो आरसीसी का काम करता है। दो साल पहले उसकी शादी सरस्वती खेड़ा निवासी शिवानी से हुई थी। 10 नवंबर को पत्नी शिवानी के बुखार आया था। जिसे गांव में ही मेडिकल स्टोर पर दिखाया था। जांच करके मेडिकल स्टोर वाले ने डेंगू होना बताया। फिर उसे इंजेक्शन लगाया और टैबलेट दी। दवा लेने के बाद उसे आराम था। लेकिन रात को अचानक तबीयत बिगड़ गई। अगले दिन 11 नवंबर की सुबह साढ़े 10 बजे बूंदी लेकर आए। प्राइवेट डॉक्टर (बंगाली डॉक्टर) के पास ले गए। वहां शिवानी के ड्रिप चढ़ाई, आयरन की गोलियां दी। आराम होने पर छुट्टी दे दी। जिसके बाद शिवानी को वापस गांव लेकर आ गए। रात 8 बजे करीब शिवानी के पसलियों में दर्द हुआ। चाचा ने बूंदी हॉस्पिटल में भर्ती करवाने की सलाह दी।
बूंदी लेकर गए थे
विकास ने बताया कि जिसके बाद रात को 10 बजे उसे बूंदी के सरकारी हॉस्पिटल लेकर आए। ड्यूटी डॉक्टर ने चेक कर कोटा रेफर किया। रात साढ़े 12 बजे करीब शिवानी को कोटा एमबीएस हॉस्पिटल में भर्ती करवाया। ड्यूटी डॉक्टर ने एक्सरे सहित अन्य जांच करवाई। ड्रिप चढ़वाई। रात ढाई बजे करीब शिवानी की मौत हो गई। हिंडोली थाना सीआई पवन ने बताया कि कंट्रोल रूम से महिला के पेट दर्द होने की शिकायत मिली थी। जिसकी कोटा में इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने डेंगू होने की बात बताई है। अभी मौत के स्पष्ट कारण सामने नहीं आए है। मेडिकल बोर्ड से शव के पोस्टमॉर्टम करवाया जा रहा है। तहसीलदार भी मौके पर आए है। मृतका के पीहर पक्ष के लोग भी यहां मौजूद हैं।