पाली। जिले में बाइक सवार अधेड़ को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में अधेड़ बाइक सहित सड़क किनारे घास से ढके गड्ढे में गिर गया। इसके कारण उन पर किसी की नजर नहीं पड़ी और समय पर इलाज नहीं मिलने के कारण उसकी मौत हो गई। बॉडी से बदबू आने पर लोगों ने जाकर देखा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम करवा शव परिजनों को सौंपा। जेतपुर थानाप्रभारी राजेन्द्र सिंह ने बताया- भांवरी गांव निवासी मनीष पुत्र पुखराज लौहार ने रिपोर्ट दी। जिसमें बताया कि उसके 48 वर्षीय पिता पुखराज लौहार 7 नवंबर को खेत जाने का कहकर बाइक लेकर निकले थे। बाद में उसकी मां के पास कॉल आया कि उनका एक्सीडेंट हो गया। उन्होंने अपने स्तर पर तलाश की, लेकिन वह नहीं मिले। इस पर पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू की। 10 नवंबर को पुलिस को कॉल कर किसी ने सड़क किनारे गड्ढे में एक बॉडी पड़ी होने की सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। मृतक कि शिनाख्त पुखराज लौहार के रूप में उसके परिजनों ने की। बॉडी का पोस्टमॉर्टम करवा पुलिस ने शव परिजनों को सौंपा।
लेटेस्ट न्यूज़
शेष मल,विष्णु कुमार बने अखिल राजस्थान सुवालका संघ के सरंक्षक
December 2, 2024
10:57 am
रायला में मिला अपशिष्ट पदार्थों रायला के भेरुनाथ मंदिर परिसर में मिली सूअर की कटी गर्दन
December 1, 2024
4:54 pm
पांच शिक्षकों को अन्य स्कूल में पदस्थापन नही करने के अधिकरण ने दिए आदेश
November 30, 2024
7:02 pm
पाली में सड़क हादसे में अधेड़ की मौत : वाहन की टक्कर के बाद सड़क किनारे गड्ढे में गिरे, इलाज के अभाव में तोड़ा दम
Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान