भरतपुर। जिले के रूपवास थाना इलाके में अवैध शराब बिक्री को रोकने के लिए रात 12 बजे तक हंगामा हुआ। ग्रामीणों ने देर रात प्रदर्शन किया। जब प्रशासन को इसका पता लगा तो, प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और देर रात तक ग्रामीणों से समझाइश करते रहे। एडिशनल एसपी राम गोपाल बारवाल मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से समझाइश कर धरना प्रदर्शन को शांत करवाया। स्थानीय लोगों ने बताया कि श्रीनगर गांव में कई सालों से अवैध शराब की बिक्री की जा रही है। जिससे गांव के युवा गलत आदतों में पड़ रहे हैं। गांव के लोगों को शराब की लत लगती जा रही है। गांव के कई लोग शराब की आदत की वजह से अपनी जान गवां चुके हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि अवैध शराब बिक्री के खिलाफ प्रशासन कोई ध्यान नहीं देता। अवैध शराब माफिया पूरे गांव में सक्रिय हैं। वहीं गांव की महिलाओं का कहना है कि शराब माफिया बच्चों को भी शराब बेचते हैं। अब बच्चों में भी शराब लत पड़ती जा रही है। कल जब ग्रामीणों ने अवैध शराब माफियाओं को शराब बेचने से मना किया तो अवैध शराब बेचने वाला व्यक्ति ग्रामीणों से गालियां देने लगा। जिसके बाद ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया। घटना की सूचना पुलिस को मिली तो, पुलिस मौके पर पहुंची और शराब बेचने वाले व्यक्ति को हिरासत में लिया। जिसके बाद ग्रामीणों ने प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। ग्रामीण एसपी को मौके पर बुलाने की मांग करने लगे। जिसके बाद एडिशनल एसपी मौके पर पहुंचे और समझाइश कर धरना प्रदर्शन खत्म करवाया।

लेटेस्ट न्यूज़
लायंस क्लब भीलवाड़ा टेक्सटाइल सिटी द्वारा सेवा संकल्प का निर्वाह आओ खुशियां बाटे
September 26, 2025
3:12 pm
Exploring Stocks Outside the Headlines
September 26, 2025
1:07 am

अवैध शराब बिक्री के खिलाफ देर रात हुआ प्रदर्शन : शराब माफिया और ग्रामीणों में हुई कहासुनी, गांव के कई लोग शराब से गंवा चुके हैं जान


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान