हरियाणा (भिवानी)। भिवानी में सोमवार रात एक बेटे ने अपनी मां के सिर पर ईंट से वार कर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद बेटा चौधरी बंसी लाल पार्क में सोने चला गया। पुलिस ने छापेमारी कर बेटे को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी बेटे की पहचान सोनू के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी बेटे को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर भेज दिया है। आरोपी बेटा शराब पीने का आदी था और नशे के लिए पैसे न देने पर उसने अपनी मां की मौत के घाट उतार दिया। मृतक महिला की पहचान जीवनी देवी (55) के रूप में हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ईंट से वार कर हत्या की
लोहारू पुलिस उपाधीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि 11 नवंबर की सुबह सूचना मिली कि किताना पाना भिवानी में एक बेटे ने अपनी 55 वर्षीय मां की ईंट से वार कर हत्या कर दी। पुलिस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने मृतका के बड़े बेटे सज्जन ने थाना शहर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी।
15 साल पहले हुई थी पिता की मौत
उसने बताया कि उसके पिता की 15 साल पहले मौत हो गई थी। उसका छोटा भाई सोनू व मां घर के ड्राइंग रूम में सोते थे। 10 नवंबर की रात को सभी अपने कमरों में सो गए। सुबह जब वह उठा तो देखा कि उसके भाई ने अपनी मां जीवनी देवी की ईंट से वार कर हत्या कर दी थी और मौके से फरार हो गया था। मृतक महिला के बड़े बेटे सज्जन की शिकायत पर पुलिस ने धारा 103(1) बीएनएस के तहत हत्या का मामला दर्ज किया था।
पार्क में जाकर सो गया
थाना शहर के सब इंस्पेक्टर राजबीर सिंह ने आरोपी बेटे सोनू उर्फ गोलू उर्फ मामन को बंसी लाल पार्क भिवानी से गिरफ्तार किया। हत्या करने के बाद वह पार्क में जाकर सो गया। पुलिस ने मृतक के शव का सामान्य अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।
पुलिस ने कोर्ट में पेश किया
पुलिस टीम द्वारा पूछताछ में आरोपी ने बताया कि 10 नवंबर की रात को आरोपी नशे में था। उसने अपनी मां से और नशा खरीदने के लिए पैसे मांगे थे, जब उसने मना किया तो आरोपी ने अपनी मां के सिर पर ईंट से वार कर उसकी हत्या कर दी और घर से भाग गया। आरोपी को आज कोर्ट में पेश किया गया।