32.680 कि.ग्रा. अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त, 1.350 कि.ग्रा. अफीम का दूध, > 670 ग्राम अवैध निर्मित अफीम कुल कीमतन 09 लाख रूपए बरामद
तस्करी में प्रयुक्त वाहन क्रेटा कार बरामद
थाना समदड़ी में प्रकरण दर्ज, अवैध मादक पदार्थ तस्कर सुरेश कुमार गिरफ्तार
बालोतरा। नशाखोरी पर प्रभावी नियंत्रण एवं उन्मूलन हेतु पुलिस मुख्यालय की मंशा अनुसार विकास कुमार आईपीएस, महानिरीक्षक पुलिस रेंज जोधपुर के निर्देशानुसार जिले में मादक पदार्थ तस्करी की रोकथाम एवं मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध प्रभावी कानूनी कार्यवाही हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत गोपालसिंह भाटी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा व नीरज शर्मा, पुलिस उप अधीक्षक सिवाना के सुपरविजन में जिला विशेष टीम बालोतरा व ईमरान खां उनि. पुलिस थाना सिवाना के नेतृत्व में गठित पुलिस टीमों द्वारा रहवासी ढाणी में दबीश देकर 32.680 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त, 1.350 किलोग्राम अफीम का दूध व 670 ग्राम अवैध निर्मित अफीम जिसकी कुल कीमत करीब 09 लाख रूपए आंकी गई है, को बरामद कर मुलजिम सुरेश कुमार को तस्करी में प्रयुक्त वाहन क्रेटा कार सहित गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है।
पुलिस कार्यवाहीः- दिनांक 12.11.2024 को जरिये खास मुखबिरान के इत्तला मिली कि सरहद फुलण पुलिस थाना समदड़ी में एक व्यक्ति अपनी रहवासीय ढाणी में बड़ी मात्रा में अवैध मादक पदार्थों का व्यापार कर रहा है। अगर समय रहते उक्त रहवासीय ढाणी पर दबिश देकर तलाशी ली जाये तो बड़ी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ मिलने की संभावना है। उक्त इत्तला विश्वसनीय होने पर जिला विशेष टीम बालोतरा व पुलिस थाना सिवाना की अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन कर कार्यवाही करने के निर्देश प्रदान किए जिस पर आज दिनांक 12.11.2024 को अलसुबह उपरोक्त रहवासीय ढाणी में दबिश दी जाकर नियमानुसार ढाणी की तलाशी ली गई तो रहवासीय ढाणी में बने बैठक रुम से तीन प्लास्टिक के कट्टों में 32.680 किलोग्राम डोडा पोस्त, एक प्लास्टिक की थैली में 1.350 किलोग्राम अफीम का दूध व एक अन्य प्लास्टिक की थैली में 670 ग्राम अवैध निर्मित अफीम पाया गया। अवैध मादक पदार्थ को बेचने में प्रयुक्त एक बड़ा व एक छोटा इलेक्ट्रॉनिक कांटा एवं अवैध मादक पदार्थ को ग्राहकों को बेचने हेतु पैंकिग के लिये प्लास्टिक की थैलियां मिली। आरोपी सुरेश कुमार पुत्र विरधाराम जाति विश्नोई निवासी फुलण पुलिस थाना समदड़ी ने दौराने पुछताछ बताया कि उक्त सामग्री मेरे द्वारा व्यापार में काम में ली जाती है। तस्करी परिवहन में प्रयुक्त वाहन एक क्रेटा कार नम्बर जीजे 01 आर एम 4910 को जब्त कर मुलजिम सुरेश कुमार को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में पुलिस थाना समदड़ी पर प्रकरण दर्ज कर अवैध डोडा पोस्त, अफीम के दूध तथा निर्मित अफीम की खरीद फरोख्त के संबंध में विस्तृत अनुसन्धान जारी है।