बालोतरा। जिले में वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत जारी दिशा-निर्देशानुसार गोपालसिंह भाटी आरपीएस, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा व नीरज शर्मा, आरपीएस, वृताधिकारी सिवाना के सुपरविजन में दिनेश डांगी निपु. थानाप्रभारी सिवाना के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा हत्या का प्रयास के प्रकरण में वांछित मुलजिम किशनाराम व ईसाराम उर्फ ईशराराम जो थाना सिवाना की टॉप-10 सूची में शामिल थे, को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
घटना विवरणः- दिनांक 04.11.2024 को प्रार्थी लुणाराम पुत्र बगदाराम जाति गर्ग निवासी गुड़ा पुलिस थाना सिवाना ने जैर ईलाजरत उपजिला अस्पताल सिवाना में पर्चा बयान किया कि मैं व मेरे भाई रमेश, अशोक व पेमाराम उर्फ प्रकाश मेरे घर गुड़ा गांव से जा रहे थे। तब मेरे भाई अशोक व पेमाराम उर्फ प्रकाश के साथ ढलाराम, फुसाराम, गोपाराम, कसिया उर्फ किसनाराम, मदन पिसरान वगताराम, ईश्वर उर्फ ईशु पुत्र गीलाराम, सांवाराम पुत्र गीलाराम, राजेश कुमार उर्फ राजुराम एवं सुराराम पुत्र चंपाराम सभी जाति गर्ग निवासीयान गुडा वाले एक राय होकर लाठियों व धारियों से मेरे साथ तथा मेरे भाई रमेश, अशोक व पेमाराम उर्फ प्रकाश के साथ मारपीट की। जिससे मुझे व मेरे भाई अशोक, पेमाराम उर्फ प्रकाश व रमेश को गंभीर चोटें लगी। सभी मुलजिमानों ने जान से मारने की नीयत से खतरनाक हथियारों से लैस होकर योजनाबद्ध तरीके से आड़े फिरकर हमला किया तथा गंभीर चोटें पहुंचाई। वगैरा पर्चा बयान पर प्रकरण दर्ज किया जाकर अनुसंधान शुरु किया गया।
पुलिस कार्यवाहीः- घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा तकनीकी सहयोग एवं परम्परागत पुलिसिंग से अलग-अलग जगहों पर दबीश देकर पूर्व में गोपाराम पुत्र वगताराम, फुसाराम पुत्र वगताराम, ढलाराम पुत्र वगताराम व राजुराम पुत्र ढलाराम जातियान गर्ग निवासीयान गुडा पुलिस थाना सिवाना को गिरफ्तार किया जाकर मुलजिमानों को न्यायिक अभिरक्षा मे भिजवाया गया था। घटना में शेष शरीक मुलजिम किशनाराम पुत्र वगताराम जाति गर्ग उम्र 28 साल निवासी गुडा पुलिस थाना सिवाना तथा ईसाराम उर्फ ईशराराम पुत्र गिलाराम जाति गर्ग उम्र 27 साल निवासी गुडा पुलिस थाना सिवाना को गिरफ्तार किया गया। मुलिजमानों से प्रकरण हाजा में बाद विस्तृत पूछताछ अन्वेषण के पेश अदालत कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया।