अजमेर। जीआरपी थाना अजमेर की टीम ने मोबाइल चोरी के दो प्रकरण में अलग-अलग स्थानों से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जीआरपी ने उनके कब्जे से चोरी के मोबाइल भी बरामद कर लिए हैं, जिनकी अनुमानित कीमत 27 हजार रुपए है। दोनों आरोपियों को पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश किया गया। थानाप्रभारी अनिलदेव ने बताया- एक आरोपित सुल्तान का मोहल्ला, बाली जिला पाली निवासी महेंद्र कुमार उर्फ महेश (33) पुत्र चौथमल है। मामले में 2 अगस्त 2024 को परिवादी सरिता पत्नी प्रमोद कुमार की मोबाइल चोरी की बिना नंबरी एफआईआर दर्ज की गई थी। जिसका जांच करते हुए हेड कॉन्स्टेबल कौशलेस ने मोबाइल ट्रेसिंग के आधार पर आरोपित को दबोच लिया। दूसरा आरोपित नाला रोड चमनगंज जिला कानपुर (उप्र) निवासी नौशाद खां (54) पुत्र नवाब खां है। मामले में 13 अगस्त 2024 को परिवादी इलियास खां पुत्र रहीम की मोबाइल चोरी की बिना नंबरी एफआईआर दर्ज की गई थी। जिसकी जांच करते हुए हेड कॉन्स्टेबल बीरम सिंह ने आरोपित को दबोचा।