बाड़मेर। मेडिकल कॉलेज में रैगिंग मामले ने तूल पकड़ लिया है। दूसरे दिन मंगलवार एंटी रैगिंग कमेटी की ओर से 6 छात्रों को होस्टल से निष्कासित किया गया। कमेटी की लगातार दो दिन हुई बैठकों में कुल 14 छात्रों को होस्टल से निकाला गया है। इनमें 12 सैकंड ईयर के है तो एक फाइनल पार्ट ए व दूसरा पार्ट बी का छात्र है। वहीं 6 सीनियर छात्राओं को चेतावनी नोटिस जारी किए गए। पहले दिन सोमवार को 4 घंटे तथा दूसरे दिन 3:30 घंटे स्टूडेंट्स के बयान लिए गए। फ्रेशर खुलकर रैगिंग लेने वाले सीनियर का नाम उजागर नहीं कर रहे हैं।
सीनियर ने फ्रेशर छात्राओं से करवाया डांस, धमकाया
रैगिंग के दोरान सीनियर ने फ्रेशर छात्राओं को किताब लेने के बहाने होस्टल में बुलाया। इसके बाद फ्रेशर से परिचय लेने के बाद होबी पूछी। इस बीच आसपास की सीनियर छात्राएं भी पहुंची और होबी जानने के बाद फ्रेशर से डांस करवाने के साथ गाने सुने गए। ऐसा ही मामला फ्रेशर छात्रों के साथ हुआ। सीनियर स्टूडेंट्स की ओर से फ्रेशर को धमकाया गया है। ऐसे में अब फ्रेशर किसी भी रैगिंग लेने वाले सीनियर का नाम नहीं बता रहे हैं। दो दिन लगातार एंटी रैगिंग कमेटी की बैठक में करीब सभी फ्रेशर स्टूडेंट्स व सीनियर दो बुलाकर एक-एक से घटना की जानकारी ली गई है, लेकिन कोई स्टूडेंट्स खुलकर नहीं बता रहा है। इस बीच रोती हुई फ्रेशर छात्राओं ने सीनियर के नाम पेपर पर लिखे।
फ्रेशर ने अज्ञात नंबर से किया असिस्टेंट प्रोफेसर को रैगिंग का मैसेज
फ्रेशर स्टूडेंट्स ने किसी अज्ञात नंबर से फिजियोलॉजी के असिस्टेंट प्रोफेसर को मोबाइल पर मैसेज किया। इसके बाद प्रोफेसर ने प्राचार्य हिथेंद्र पुरोहित को सूचित किया। प्राचार्य ने एंटी कमेटी को-चेयरमैन डॉ. बीएल. मसूरिया को मैसेज भेजा। अस्पताल अधीक्षक डॉ. मसूरिया की ओर से कमेटी को बुलाते हुए स्टूडेंट्स के बयान लिए गए। कॉलेज में 130 फ्रेशर में से 85 स्टूडेंट्स होस्टल में है। इनमें 46 छात्र व 39 छात्राएं होस्टल में रहती है। कॉलेज में अलग-अलग रैगिंग मामले में 14 छात्रों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें हाॅस्टल से निष्कासित किया गया है। वहीं आरोप मानने वाली 6 छात्राओं को कमेटी ने चेतावनी नोटिस जारी किए है। कॉलेज की एंटी रैगिंग कमेटी ने सोमवार व मंगलवार सभी पीड़ित और आरोपियों का पक्ष सुना।
फ्रेशर ने अज्ञात नंबर से किया असिस्टेंट प्रोफेसर को रैगिंग का मैसेज
फ्रेशर स्टूडेंट्स ने किसी अज्ञात नंबर से फिजियोलॉजी के असिस्टेंट प्रोफेसर को मोबाइल पर मैसेज किया। इसके बाद प्रोफेसर ने प्राचार्य हिथेंद्र पुरोहित को सूचित किया। प्राचार्य ने एंटी कमेटी को-चेयरमैन डॉ. बीएल. मसूरिया को मैसेज भेजा। अस्पताल अधीक्षक डॉ. मसूरिया की ओर से कमेटी को बुलाते हुए स्टूडेंट्स के बयान लिए गए। कॉलेज में 130 फ्रेशर में से 85 स्टूडेंट्स होस्टल में है। इनमें 46 छात्र व 39 छात्राएं होस्टल में रहती है। कॉलेज में अलग-अलग रैगिंग मामले में 14 छात्रों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें होस्टल से निष्कासित किया गया है। वहीं आरोप मानने वाली 6 छात्राओं को कमेटी ने चेतावनी नोटिस जारी किए है। कॉलेज की एंटी रैगिंग कमेटी ने सोमवार व मंगलवार सभी पीड़ित और आरोपियों का पक्ष सुना।