दौसा। जिले में विधानसभा उपचुनाव का 13 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए पोलिंग पार्टियां मंगलवार सुबह पंडित नवल किशोर शर्मा पीजी कॉलेज से रवाना हुई। इससे पहले निर्वाचन विभाग की गाइडलाइन के अनुसार पोलिंग पार्टियों को अंतिम प्रशिक्षण दिया गया। इसके बाद जिला निर्वाचन अधिकारी देवेंद्र कुमार ने संबोधित किया। उन्होंने कहा- चुनाव शांतिपूर्वक व निष्पक्ष तरीके से संपन्न करवाना सबकी जिम्मेदारी है। इसके लिए सभी अधिकारी-कर्मचारियों को सक्रिय होकर निर्वाचन विभाग की गाइडलाइन के अनुसार काम करना होगा। निर्वाचन कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी मूलचंद लूणिया ने बताया कि विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए 12 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं और 13 नवंबर को सुबह 7 से शाम 6 तक मतदान होगा। यहां 240 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिन पर 2 लाख 46 हजार 20 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसके लिए चार-चार कार्मिकों का दल तथा 60 माइक्रो ऑब्जर्वर लगाए गए हैं। इसके अलावा 28 मतदान दल रिजर्व और 16 अतिरिक्त रिजर्व में रखे गए हैं।
अर्द्ध-सैनिक बलों की 12 कंपनियां तैनात रहेंगी
दौसा विधानसभा सीट संवेदनशील मानी गई है, ऐसे में शांतिपूर्वक तरीके से चुनाव कराने के लिए अर्द्धसैनिक बलों की 12 कंपनियां तैनात रहेंगी। करीब 2 हजार जवान और पुलिस अधिकारी तैनात रहेंगे। प्रत्येक बूथ पर पुलिसकर्मी, होमगार्ड व अर्द्धसैनिक बल के हथियारबंद जवान तैनात रहेंगे। वेब कास्टिंग के जरिए संवेदनशील मतदान केंद्रों पर नजर रखी जाएगी, साथ ही माइक्रो ऑब्जर्वर, सेक्टर मजिस्ट्रेट व एरिया मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्र में निगरानी रखेंगे। इसके अलावा 35 मोबाइल पार्टियां बनाई गई है। जो कि किसी भी तरीके की गड़बड़ी व कानून व्यवस्था बिगड़ने की स्थिति में तत्काल मौके पर पहुंचकर कार्रवाई करेगी।