Explore

Search

August 31, 2025 7:05 am


लेटेस्ट न्यूज़

पाली में अनाज पैकिंग फैक्ट्री में भीषण आग : हजारों टन अनाज जला, रात 12 बजे आग पर दमकलकर्मियों ने पाया काबू

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

पाली। जिले में मंगलवार देर शाम को एक अनाज की पैकिंग फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग की लपटों से पूरी फैक्ट्री घिर गई। फैक्ट्री में हजारों टन अनाज पड़ा हैं। सूचना पर फायर बिग्रेड की एक के बाद एक 10 गाड़ियां पहुंची। रात करीब 12 बजे आग पर काबू पाया जा सका। आग से मुंगफली, तिल, रायड़ा, मैथी, जीरा, सौंफ, अजवाइन आदि का स्टॉक रखा था। आग से गोदाम में रखा सारा माल और सोलर प्लेंट,मशीनें जल गई। जानकारी के अनुसार पाली शहर के औद्योगिक थाना एरिया के 4th फेज इंडस्ट्रियल एरिया में महावीर चौपड़ा की एवन प्रोटीन नाम से एग्रो प्रोसेसिंग यूनिट है। मंगलवार देर शाम करीब 8 बजे फैक्ट्री में आग लग गई। फैक्ट्री से धुआं उठता देख लोगों ने फैक्ट्री मालिक को जानकारी दी, जिसके बाद वे तुरंत मौके पर पहुंचे। सूचना पर दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे। आग के विकराल रूप को देखते हुए मौके पर और दमकल बुलाई गई। अनाज की बोरियां और जूट के बारदान से आग ने विकराल रूप ले लिया। शहर की 6 दमकलों से काबू नहीं हुई तो सोजत, सुमेरपुर और बाली से भी एक-एक दमकल मंगवाई गई। गनीमत रही कि पास ही स्थित रिफाइनरी तक आग नहीं पहुंचीं, जहां बड़ी मात्रा में तेल के ड्रम रखे हुए थे।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर