गुरुग्राम। उत्तर भारत के 4 राज्यों में फिरौती क्वीन के नाम से मशहूर लेडी डॉन मनीषा चौधरी एक बार फिर सुर्खियों में हैं। मनीषा लॉरेंस गैंग के दुश्मन बंबीहा गैंग के सिंडिकेट से जुड़े कौशल चौधरी की पत्नी है। गुरुग्राम पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने उसे हाल ही में एक होटल संचालक से 2 करोड़ फिरौती मांगने पर अरेस्ट किया है। मनीषा चौधरी की तलाश 4 राज्यों की पुलिस कर रही थी। उस पर हत्या, हत्या का प्रयास, फिरौती और रंगदारी मांगने जैसे 6 से ज्यादा संगीन मामले दर्ज हैं। उसके निशाने पर हरियाणा के अलावा पंजाब, राजस्थान और यूपी के कई नामी कारोबारी थे। मनीषा चौधरी के गैंग ने सितंबर महीने में इन राज्यों के कई कारोबारियों से फिरौती मांगी थी। गुरुग्राम पुलिस के मुताबिक मनीषा चौधरी अपने पति कौशल चौधरी के इंटरनेशनल सिंडिकेट को ऑपरेट कर रही थी। वह अब तक बड़े कारोबारियों को टारगेट बनाकर करोड़ों रुपए की फिरौती वसूल भी चुकी है। गुरुग्राम पुलिस ने उस पर 20 हजार रुपए का इनाम रखा था। फिरौती वसूलने के लिए उसके गुर्गों ने एक-दो जगह फायरिंग भी की।
लेटेस्ट न्यूज़
बस की टक्कर से 2 भाइयों समेत 3 की मौत : घर से 10KM दूर हादसा; अहमदाबाद के लिए पकड़नी थी गाड़ी
December 12, 2024
12:33 pm
NAMASTE RAJASTHAN E- PAPER 12.12.2024
December 12, 2024
10:44 am
हरियाणा की फिरौती क्वीन,जो गैंगस्टर पति का गैंग चला रही : लॉरेंस के दुश्मन की पत्नी, 4 राज्यों की पुलिस ढूंढ रही; पहली बार फोटो सामने आई
Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान