Explore

Search

August 31, 2025 2:16 am


लेटेस्ट न्यूज़

युवक पर किए चाकू से वार, 2 आरोपी भाई पकड़े : बहन से प्रेम विवाह पर नाराज थे, बहन की मौत बाद उसके पति पर चाकू

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

उदयपुर हाथीपोल थाना पुलिस ने युवक पर जानलेवा हमले के आरोपी 2 भाइयों को गिरफ्तार किया है। दोनों ने उस युवक पर चाकू से वार किए थे। जिसने इनकी बहन से प्रेम विवाह किया था। युवती शादीशुदा थी। थानाधिकारी आदर्श कुमार ने बताया कि मामले में सायरा स्थित ब्राह्मणों का कलवाणा निवासी गिरीश पुत्र सतीश आमेटा और इसके भाई ललित को सिटी रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया। वारदात के बाद से दोनों बड़ी, थूर और लोसिंग गांव के जंगलों में छिपते रहे। दोनों मध्यप्रदेश व गुजरात जाने की तैयारी में थे। इससे पहले लगातार पीछा कर रही पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पूछताछ में दोनों ने बताया ​कि उनकी बहन भावना शादीशुदा थी। पति को छोड़कर उसने कपिल लोहार के साथ प्रेम विवाह कर लिया था। इससे वे और परिजन नाराज थे। उन्होंने रिश्ता खत्म कर लिया था, लेकिन भावना की मौत के बाद से उनमें गुस्सा था।

वारदात कर जंगलों में छिपे, शहर छोड़ने वाले थे उदयपुर

ब्राह्मणों का कलवाणा निवासी भावना(23) पुत्री सतीश आमेटा ने करीब 2 साल पहले बेमला, कुराबड़ निवासी कपिल(24) पुत्र सोहनलाल लोहार के साथ लव मैरिज की थी। दोनों अहमदाबाद चले गए। जहां कपिल कारपेंटर का काम करता था। तभी भावना गर्भवती हो गई। कपिल की दादी की दीपावली के दिन मृत्यु पर दोनों अंतिम क्रियाकर्म में भाग लेने के लिए गांव आए थे। छह माह गर्भवती भावना की तबीयत 9 नवंबर को बिगड़ गई। इससे भावना के शरीर में संक्रमण फैल गया। उसकी भी मृत्यु हो गई। शव को मोर्चरी में रखवाकर ​कपिल और परिजन पोस्टमार्टम के लिए पुलिस के आने इंतजार कर रहे थे। तभी भावना के भाई गिरीश और ललित वहां पहुंचे। दोनों कपिल को एक तरफ लेकर गए और चाकू से ताबड़तोड़ 4 वार कर दिए। लहूलुहान कपिल को तुरंत एमबी हॉस्पिटल भर्ती करवाया गया। जहां पर उसका इलाज किया गया। कपिल की मां शांति बाई ने मामला दर्ज करवाया था। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर