जोधपुर। केंद्रीय भारत क्षेत्रीय परिषद (CIRC) के तत्वावधान में जोधपुर शाखा की ओर से 44वें सीआईआरसी क्षेत्रीय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। सम्मेलन का विषय ‘बियॉन्ड द होराइजन: इनोवेट, इंटीग्रेट, इंस्पायर’ रखा गया है। अध्यक्ष सीए पूजा धूत ने बताया- समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व अध्यक्ष सीए मनोज फडनीस और जोधपुर शहर के विधायक अतुल भंसाली होंगे। सम्मानित अतिथियों में जलज घसिया, नगर निगम (दक्षिण) के मुख्य अग्निशमन अधिकारी, सौरभ राठी, निदेशक, सुरेश राठी समूह, MIA अध्यक्ष सीए दिलीप सोनी और जोधपुर फूडी के जीनियस जैन भी उपस्थित रहेंगे। सम्मेलन में अलग-अलग विषयों पर विशेषज्ञ सत्र होंगे, जिसमें चैरिटेबल ट्रस्ट के मुद्दे, आयकर अधिनियम की धारा 148 पर 360 डिग्री दृष्टिकोण, जीएसटी के तहत मुकदमेबाजी, कृत्रिम बुद्धिमत्ता में सफलता के रहस्य, और कॉर्पोरेट ऑडिट। सचिव सीए पंकज राठी ने बताया- कार्यक्रम का आयोजन 15-16 नवंबर 2024 को मरुधरा इंडस्ट्रीज एसोसिएशन, बासनी सेकंड फेज, जोधपुर में किया जाएगा। यह दो दिवसीय कार्यक्रम सुबह 8:30 बजे से नाश्ते और नेटवर्किंग के साथ शुरू होगा। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पंजीकरण अनिवार्य है। जोधपुर ब्रांच के पूर्व अध्यक्ष अजय सोनी ने बताया- यह सम्मेलन चार्टर्ड अकाउंटेंट के लिए एक बेहतरीन मंच है, जहां वे अपने ज्ञान को बढ़ा सकते हैं और क्षेत्र के विशेषज्ञों के साथ विचार-विमर्श कर सकते हैं। इस कार्यक्रम में राकेश भंडारी , विष्णु प्रकाश डागा, मनीष राठी, हरीश वैष्णव, तरुण सोनी, दिलीप गोयल, निखिल सिंघल सहित कही और सदस्य अपना सहयोग कर रहे है और कार्यक्रम की रूपरेखा तय कर रहे है।