जालोर। जिले में बुधवार तड़के बदमाशों ने एक घर में घुसकर बुजुर्ग दंपती को बंधक बना लिया। चाकू की नोक पर दंपती से मारपीट की और घर में रखे करीब 77 लाख रुपए के सोने की ज्वेलरी समेत कैश लेकर फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस और डॉग स्कवायड टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी है। डीएसपी गौतम जैन ने बताया- सायला थाना क्षेत्र के देताकला गांव में स्थित एक कृषि कुएं पर बनाए घर में भलाराम पुत्र अमरगज पुरोहित व उसकी पत्नी दोनों रहते हैं। दोनों की उम्र करीब 70 साल है। बुजुर्ग दंपती के तीन बेटे है, जो तमिलनाडू के कोयंबटूर गैस सर्विस और गैस के पार्ट्स का होलसेल व्यापार करते हैं। गलवार की देर रात दंपती सो रहा था। इसी दौरान देर रात करीब 3 से 4 बजे के बीच अचानक 4 युवक घर में घुसे। भलाराम के सीने पर बैठकर एक बदमाश ने उसे चाकू की नोक पर बंधक बना लिया। करीब एक घंटे तक उसे टॉर्चर किया गया। इस दौरान बदमाशों ने पूरे घर की अलमारी की तलाशी ली और उनमें रखे करीब 1 किलो सोने के जेवरात व 30 हजार रुपए कैश के अलावा चांदी के जेवरात भी लेकर फरार हो गए। बदमाशों ने बुजुर्ग दंपती से मारपीट भी की। सूचना पर पहुंची सायला पुलिस ने मामला दर्ज जांच शुरू की। जालोर डीएसपी गौतम जैन व एफएसएल टीम सहित डॉग स्क्वायड के द्वारा मौके पर आरोपियों की तलाश की जा रही है। दोनों का इलाज सायला हॉस्पिटल में चल रहा है।

लेटेस्ट न्यूज़
बिजौलिया अधिशाषी अधिकारी की कार्यप्रणाली को लेकर उपखंड अधिकारी से मिला बिजौलिया प्रतिनिधि मण्डल
October 14, 2025
6:36 pm
लायंस क्लब भीलवाड़ा टेक्सटाइल सिटी द्वारा सेवा संकल्प का निर्वाह आओ खुशियां बाटे
September 26, 2025
3:12 pm
घर में घुसकर चाकू की नोंक पर बुजुर्ग-दंपती से लूट : बंधक बनाकर मारपीट की, 77 लाख का सोना और कैश लेकर फरार हुए


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान