अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ (एकीकृत) अलवर की ओर से उपखंड अधिकारी देवली– उनियारा अमित चौधरी को निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा की ओर से थप्पड़ मारने की घटना की कड़ी निंदा की है। महासंघ के जिला अध्यक्ष पंकज शर्मा का कहना है कि अधिकारी व कर्मचारियों के साथ पहले भी इस तरह की घटनाएं होती रही हैं। अभद्रता की घटना तो अब आम हो चुकी है लेकिन राजनीतिक दबाव के कारण ऐसी घटना करने वालों पर कोई ठोस एवं प्रभावी कानूनी कार्रवाई नहीं होने के कारण अपराधियों के हौसले बुलंद रहते हैं ।
शर्मा ने कहा कि राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के संगठन को कर्मचारी महासंघ एकीकृत की ओर से समर्थन दिया जाता है। साथ ही थप्पड़ मारने के आरोपी नरेश मीणा की गिरफ्तारी की मांग भी की जाती है। शर्मा ने पुलिस अधिकारियों से भी मांग की है कि बिना किसी राजनीतिक दबाव के अधिकारी कर्मचारियों के साथ बदसलूकी करने वालों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए।