चूरू। शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित स्कूल खेल प्रतियोगिता में तीन हजार मीटर पैदल चाल में स्टेट लेवल पर चूरू की 13 वर्षीय खिलाड़ी तमन्ना ने सिल्वर मेडल हासिल किया। पैदल चाल में राष्ट्रीय स्तर पर चयन होने पर राजवंशी खान महासभा की ओर से तमन्ना का अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया। एडवोकेट सद्दाम हुसैन ने समारोह के मुख्य अतिथि राजस्थान राज्य हज कमेटी के हज प्रशिक्षक एवं सेवानिवृत्ति व्याख्याता हाजी यूसुफ खां चौहान, राजवंशी खान महासभा के जिलाध्यक्ष सिराज खान जोईया, राजवंशी खान महासभा के कोषाध्यक्ष रमजान खान, पूर्व जिला खेल अधिकारी ईश्वर सिंह लांबा व पूर्व पार्षद मोहम्मद हारून गुर्जर थे। राजवंशी महासभा की ओर से खिलाड़ी के हौसला अफजाई के लिए 55 हजार 101 रुपए की माला पहनकर स्वागत किया गया। तमन्ना के कोच पूर्व खेल अधिकारी ईश्वरसिंह लांबा ने कहा की तमन्ना के पिता एक समाज सेवी व्यक्ति थे। वह तमन्ना को लेकर स्टेडियम में तैयारी के लिए जाया करते थे। एक दिन स्टेडियम में हार्ट अटैक आने से उनका देहांत हो गया। पूर्व खेल अधिकारी लांबा ने बताया कि इसके बाद भी तमन्ना ने हौसला नहीं तोड़ा और अपने पिता की ख़्वाहिश को पूरा किया। इससे पहले डीजे के साथ पारख बालिका स्कूल से वन विहार कॉलोनी आथुना मोहल्ला तक रैली भी निकाली गई। इस मौके पर तमन्ना के कोच और पूर्व खेल अधिकारी ईश्वर सिंह लांबा का भी अभिनंदन किया गया। संचालन एडवोकेट सद्दाम हुसैन ने किया।
लेटेस्ट न्यूज़
खेत में टूटकर गिरा बिजली का तार : चारा और अनाज की बोरियां जलकर खाक, पीड़ित किसान ने की मुआवजे की मांग
November 22, 2024
5:56 pm
3 हजार मीटर पैदल चाल में तमन्ना ने जीता सिल्वर : राष्ट्रीय स्तर पर चयन होने पर राजवंशी खान महासभा ने किया अभिनंदन
Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान