जालोर। जिले में दुकान बंद कर शाम को घर जा रहे ज्वेलर पर 3 युवकों ने लोहे के सरियों से हमला कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की। बागरा एएसआई रघुनाथाराम विश्नोई ने बताया- पीड़ित के भाई दिलीप ने बागरा थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि बागरा निवासी उसका छोटा भाई रवि कुमार(27) पुत्र जगदीश सोनी की मुख्य बाजार में केशी ज्वैलर्स के नाम से सोने-चांदी की दुकान आ रखी है। बुधवार की शाम करीब 7 बजे दुकान बंद कर घर जा रहा था। इसी दौरान हेड पोस्ट ऑफिस के आगे पहुंचा ही था कि बीच रास्ते में 3 युवक लाठियों व लोहे के सरियों से रवि पर अचानक हमला कर दिया। जिसमें रवि के सिर, हाथ सहित अन्य जगह गहरी चोट लगी। हमले में रवि गंभीर घायल हो गया। मारपीट करने पर रवि जोर से चिल्लाया तो आसपास के घर से लोग दौड़ कर मौके पर पहुंचे। जिस पर तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए। लोगों ने एम्बुलेंस की सहायता से बागरा के सामान्य चिकित्सालय पहुंचाया। जहां उसका उपचार के बाद घर भेज दिया। उसके भाई ने बताया कि ज्वैलर्स की दुकान मालिक रवि के पास एक बैग था। जिसमें 4.5 तौला सोने की चेन थीं। जो तीनों आरोपी लेकर फरार हो गये। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। बागरा एएसआई रघुनाथाराम विश्नोई ने बताया कि रात को बागरा में ज्वैलर्स के दुकान मालिक के साथ हुई घटना में उसके भाई दिलीप ने रिपोर्ट दी है। जिसमें सिर्फ मारपीट होने की जानकारी दी है। लूट का काई मामला नहीं है। सुबह उन्होंने बताया कि बैग से एक डिब्बी थी। जो कहीं गिर गई थी। हालांकि पुलिस के द्वारा सभी एंगल से जांच की जा रही है।

लेटेस्ट न्यूज़
सड़क हादसे में एलडीसी की मौत, रोड क्रॉस करने के दौरान तेज रफ्तार बाइक ने मारी टक्कर
June 28, 2025
4:51 pm
जहरीला पदार्थ खाने से कारीगर की मौत, पति-पत्नी के बीच अक्सर होता था झगड़ा
June 28, 2025
3:31 pm
अधिकारी नही पंहुचे तो कुर्सी के चिपकाया ज्ञापन
June 28, 2025
3:28 pm
युवक के सीने में घुसा मवेशी का सिंग, लंग्स डेमेज; पत्नी को लेने ससुराल जा रहा था
June 28, 2025
3:06 pm

ज्वैलर्स दुकान-मालिक के साथ 3 बदमाशों ने की मारपीट : दुकान बंद कर घर जाते समय हुआ घटना; मामला दर्ज, जांच शुरू


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान