Explore

Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 12:17 am


लेटेस्ट न्यूज़

एसडीएम को थप्पड़ मारने के आरोपी पर कार्रवाई की मांग : उपखंड अधिकारी और तहसीलदारों ने मुख्य सचिव के नाम सौंपा ज्ञापन

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

सिरोही। जिले के 5 उपखंड क्षेत्र के एसडीएम तथा तहसीलदारों ने मुख्य सचिव के नाम का पत्र कलेक्टर को सौंपते हुए टोंक उनियारा विधानसभा क्षेत्र में समरावता गांव के पोलिंग बूथ पर मतदान के दौरान निर्वाचन उम्मीदवार के ड्यूटी पर तैनात एसडीएम पर हमले की निंदा करते हुए तत्काल आवश्यक कार्रवाई की जाने की मांग की है। राजस्थान के मुख्य सचिव के नाम के सौंप गए ज्ञापन में बताया कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान ड्यूटी पर तैनात सब डिविजनल मजिस्ट्रेट को थप्पड़ मारते हुए एक निर्वाचन उम्मीदवार ने शारीरिक हिंसा करते ​हुए चुनाव आयोग की नियमों और दिशा निर्देश का उल्लंघन किया। यह कृत्य ना केवल एक सरकारी अधिकारी की गरिमा का अनादर करता है बल्कि लोकतांत्रिक शासन और विधि के शासन के सिद्धांतों को भी कमजोर करता है। स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव लोकतंत्र की आधारशिला है। इसके लिए उम्मीदवारों सहित सभी हित धारकों से अनुशासन और वैध आचरण का पालन करने की आवश्यकता होती है। इस तरह की घटनाएं स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव की अवधारणा को कमजोर करती है और मतदान प्रक्रिया की प्रक्रिया पवित्रता को खतरे में डालते हैं इसके अलावा मतदान केंद्र पर मौजूद पुलिस कर्मियों की स्पष्ट निष्कर्मता हमारी चिंता को और बढ़ती है। इस घटना की कड़ी निंदा करते हैं और अधिकारियों से अनुरोध करते हैं कि वह इसमें शामिल व्यक्तियों के खिलाफ तत्काल सख्त कार्रवाई करें और यह सुनिश्चित करें कि पुलिस कर्मियों को बिना किसी पक्षपात या हिचकी चार्ट के कानून को बनाए रखने के अपने कर्तव्य की याद दिलाई जाए न केवल लोक सेवकों की सुरक्षा के लिए बल्कि चुनाव प्रक्रिया में जनता का विश्वास बहाल करने के लिए भी मजबूत और स्पष्ट उपाय आवश्यक है। शांतिपूर्ण माहौल में सौंपे गए कलेक्टर को ज्ञापन देते समय जिले के समस्त उपखंड अधिकारी तहसीलदार सहित काफी संख्या में अन्य अधिकारी व पदाधिकारी भी मौजूद रहे, ज्ञापन की कॉपी मुख्य सचिव मुख्यमंत्री गृह विभाग के सचिव और मुख्य निर्वाचन अधिकारी को भी भेजी गई है।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर