Explore

Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 2:26 am


लेटेस्ट न्यूज़

शॉर्ट सर्किट से पेंट की दुकान में लगी आग : खराब होने से समय पर नहीं पहुंची दमकल, व्यापारी को हुआ 25 लाख का नुकसान

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

चूरू। जिले की रतनगढ तहसील में बुधवार देर रात रतनगढ़ बस स्टैंड पर स्थित एक पेंट की दुकान में बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। जिससे मौके पर अफरातफरी मच गई। पालिका उपाध्यक्ष शाहरुख खान ने बताया कि रात करीब 12 बजे बस स्टैंड पर स्थित दीनदयाल पारीक की कलर की दुकान में शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई। आग लगने के बाद आसपास की दुकानदारों ने अपने स्तर पर आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन आग की बढ़ती लपटे देखकर व्यापारियों ने रतनगढ नगर पालिका की दमकल को सूचना दी। जो खराब होने के कारण मौके पर नहीं पहुंच पाई। इसके बाद राजलदेसर व रीको इंडस्ट्रियल एरिया से पहुंची दमकल ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आगजनी की घटना में व्यापारी का करीब 20 से 25 लाख का नुकसान बताया जा रहा है। सूचना मिलने पर पालिका उपाध्यक्ष शाहरूख खान भी मौके पर पहुंचे। पालिका उपाध्यक्ष शाहरूख खान ने पालिका की दोनों दमकल खराब होने पर पालिका की कार्य शैली पर सवाल उठाए। वहीं, सूचना के बाद भी बिजली विभाग के अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे। जिससे आसपास के लोगों में आक्रोश नजर आया।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर