Explore

Search

October 15, 2025 6:46 pm


लेटेस्ट न्यूज़

बिजौलिया में राजनैतिक भेंट चढ़ा तेजाजी चौक स्थित वर्षों पुराना सरकारी स्कूल, कांग्रेस सरकार में मिली 2 करोड़ 65 लाख की प्रशासनिक स्वीकृति के बावजूद अभी तक भाजपा सरकार ने नहीं सुध, क्षेत्र के सैकड़ों अभिभावक प्राइवेट स्कूलों को मोटी फीस देने को हो रहे मजबूर

अवैध वसूली के चलते मारपीट का आरोप : बजरी कारोबार को लेकर हुए झगड़े में दूसरा पक्ष आया सामने

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

कोटा। जिले के नांता थाना क्षेत्र में 9 नवंबर को दो पक्षों के बीच झगडे़ और मारपीट के मामले में अब दूसरा पक्ष भी सामने आया है। आरोप है कि बजरी के डंपर चालक से वसूली की कोशिश की गई। मना करने पर मारपीट की गई। इस मामले में नांता थाने में मामला भी दर्ज है। गौरतलब है कि एक दिन पहले ही इसी मामले से जुड़े एक पक्ष का परिवार सामने आया था और आरोप लगाया था कि कारोबार के चलते हमला किया गया है और पुलिस एकतरफा कार्रवाई कर रही है।

अवैध वसूली का मामला दर्ज करवाया था

दरअसल, नौ नवंबर को नांता इलाके में कुश मित्तल और सौरभ खांडल के बीच विवाद हो गया था। कुश ने आरोप लगाया कि सौरभ और उसके साथियों ने हमला किया। वहीं सौरभ की तरफ से थाने में अवैध वसूली करने, एससीएसटी एक्ट का मामला दर्ज करवाया गया है। सौरभ खांडल ने बताया कि उनका एक डंपर मिटटी भरने जा रहा था। इस दौरान कारों में सवाल होकर कुश और उसके साथी आए और रोड पर गाड़ियां चलाने के बदले पैसे की मांग की। ड्राइवर से मारपीट का आरोप भी लगाया गया है। सौरव खांडल का आरोप है कि कुश मित्तल और उसके साथी अवैध वसूली का काम करते हैं। पूर्व में भी कुश मित्तल को भय दिखाकर अवैध वसूली करने के मामले में पुलिस ने भंडाफोड़ करते हुए गिरफ्तार किया था। सौरव खांडल ने आरोप लगाया कि कुश मित्तल का परिवार उसकी कंपनी पर अनर्गल बयानबाजी करते हुए मानहानि कर रहा है। कुश मित्तल पूर्व में उसका पार्टनर रह चुका है। जिससे 82 लाख रुपए की लेनदारी है। वही मामले में नांता पुलिस की तरफ से अभी जांच चल रही है।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर