उदयपुर। बेटी की शादी के लिए भीलवाड़ा आ रहे परिवार का जेवरातों से भरा बैग चलती कार से गिर गया। जेवरात करीब 40 लाख रुपए के थे। परिवार को बैग गिरने का बाद में पता चला। इसके बाद पुलिस को जानकारी दी। उदयपुर की खेरवाड़ा पुलिस ने चार दिन के प्रयासों बाद जेवरात से भरा बैग परिवार को सौंपा।
मुंबई से आ रहा था परिवार
वालचंद निवासी नेरूल, नवीं मुबंई ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया- बेटी की शादी के लिए वे अपने परिवार के साथ 8 नवंबर की शाम कार से भीलवाड़ा आ रहे थे। 9 नवंबर को सुबह करीब 11 बजे खेरवाड़ा स्थित टोल प्लाजा से कुछ ही दूरी पर एक बस चालक ने कार की पीछे की डिग्गी खुली होने की जानकारी दी। इस पर कार रोककर देखा तो कार की डिग्गी में रखा जेवरात से भरा बैग गायब मिला। बैग नहीं मिलने पर खेरवाड़ा थाने में रिपोर्ट दी।
युवक के पास मिला बैग पुलिस ने टीम गठित कर टोल प्लाजा, मोथली पुल, कागदर पुल, परसाद और ऋषभदेव, टीडी सहित आस-पास के 60 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले। साइबर शाखा व एक्सपर्ट की सहायता भी ली गई। पुलिस ने संदिग्ध बाइकों की जानकारी आरटीओ ऐप से जुटाई। इस पर पुलिस ने बंजारिया निवासी जीवन से संपर्क किया। जीवन ने पुलिस को बताया कि उसे बैग हाइवे पर पड़ा मिला। परिवार में किसी की मौत होने के कारण बैग पुलिस और प्रार्थी को लौटा नहीं पाया। बैग में एक मंगल सूत्र, 3 हार, 2 आड़ा चेन, अंगूठियां, ब्रेसलेट, 2 चांदी पायल, 2 जोड़ी बिछिया, अदाज आदि थे। इस पर पुलिस ने पीड़ित को थाने बुलाकर सोने, चांदी के जेवरातों से भरा बैग सौंपा। प्रार्थी ने खेरवाड़ा थाना प्रभारी दिलीप सिंह का माला-उपरणा पहनाकर सम्मान किया।