Explore

Search

August 5, 2025 9:09 am


2 दिन के बच्चे को जबड़े में दबाकर लाया कुत्ता : खेत की बाड़ में झाड़ियों के बीच छोड़ा; रोने की आवाज सुन किसानों ने बचाया

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

जालोर। दो दिन के बच्चे को आवारा कुत्ता मुंह में दबाकर एक खेत में ले आया। कुत्ते ने बच्चे को खेत की बाड़ में झाड़ियों के बीच मिट्टी में छोड़ दिया। वहां काम कर रहे किसानों ने बच्चे के रोने की आवाज सुनी तो मौके पर इकट्ठे हो गए। किसानों ने कुत्ते को भगाया और बच्चे को संभाला। बच्चा मिट्‌टी में उल्टे मुंह पड़ा था। वह पूरी तरह मिट्‌टी से सना था। मामला जालोर जिले के भाद्राजून थाना इलाके के वलदरा गांव का है।

मिट्टी में उल्टे मुंह पड़ा था बच्चा

भाद्राजून थाना इंचार्ज प्रेमाराम ने बताया- वलदरा गांव का किसान सताराम मीणा गुरुवार सुबह 11 बजे अपने खेत में काम कर रहा था। इस दौरान एक कुत्ता मुंह में एक बच्चे को दबाकर लाया और खेत की बाड़ (दीवार) के बीच झाड़ियों में बच्चे को छोड़ दिया।

बच्चे के रोने की आवाज सुनी तो सताराम ने आसपास काम कर रहे दूसरे किसानों को आवाज दी। सभी लोग मौके पर जुटे। उन्होंने बाड़ के अंदर देखा तो मिट्टी से सना बच्चा उल्टे मुंह पड़ा नजर आया। किसानों ने वहां घूम रहे कुत्ते को भगाया और फिर बच्चे को संभाला। बच्चे की सांसें चल रही थी।

किसान ने बनाया घटनाक्रम का वीडियो

इस दौरान एक किसान ने घटना का वीडियो बना लिया। वीडियो 1 मिनट 28 सेकेंड का है। वीडियो में किसान कहता है- ये देखो जीवित बच्चे को कुत्ता लेकर जा रहा था। हमने कुत्ते से छुड़वाया है। यह बच्चा जी रहा है।

इस दौरान एक व्यक्ति बाड़ में अंदर घुसता है और उल्टे पड़े बच्चे को उठाता है। हाथ में लेते ही बच्चा रोने लगता है। लोग कहते हैं कि बच्चा रो रहा है। जिंदा बच्चा मिला है। वीडियो बना रहा व्यक्ति कपड़ा लाने को कहता है। इसके बाद कपड़ा लाकर बच्चे का चेहरा पोंछते हैं।

बुजुर्ग ने हाथों पर लिया, चेहरे से हटाई मिट्टी

एक बुजुर्ग उसे अपने हाथों पर ले लेता है। इसके बाद आवाज आती है- बच्चे को हॉस्पिटल ले जाओ। इसके बाद किसान सताराम और अन्य ग्रामीण बच्चे को लेकर दोपहर 12 बजे भूती पीएचसी पहुंचे। वहां डॉक्टर ने बच्चे का प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे जालोर रेफर कर दिया। जिला अस्पताल के एमसीएच सेंटर में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. बाबूलाल चौधरी ने बच्चे का इलाज किया।

डॉक्टर ने कहा- बच्चा एक से दो दिन का, अब बेहतर

डॉ. बाबूलाल चौधरी ने बताया- ये बच्चा हमें दोपहर 2.30 बजे मिला। बच्चे के शरीर का तापमान कम था। उसे स्वास्थ्य संबंधी कई तरह की समस्याएं थीं। सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। आंख, नाक और कान में मिट्टी के कण थे। डॉक्टर ने बताया- बच्चे के शरीर में ऑक्सीजन लेवल भी कम था। उसे ऑक्सीजन पर लिया और इलाज शुरू किया। हालांकि बच्चा सीरियस नहीं है। लगातार इलाज चल रहा है। बच्चे की उम्र 24 से 48 घंटे के बीच है। हम हाइपोथर्मिया की जांच कर रहे हैं। इलाज के बाद बच्चे को बाल कल्याण समिति को सौंप देंगे।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर