बूंदी। जिले के दबलाना थाना क्षेत्र में आग की चपेट में आने से एक किसान की मौत हो गई। किसान खेत में पराली जला रहा था। इसी दौरान आग भड़क गई। आग बुझाने के चक्कर में किसान भी आग की चपेट में आकर झुलस गया। गंभीर हालत में उसे बूंदी जिला अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उसकी मौत हो गई। दबलाना थानाधिकारी मनोज सिकरवाल ने बताया कि अलोद गांव निवासी लोकेश कुमार मीणा (42) पुत्र सत्य नारायण मीणा आग की चपेट में आने से बुरी तरह से झुलस गया। वह खेत पर पराली जला रहा था। इसी दौरान आग और ज्यादा भड़क उठी। वह अकेले ही आग को काबू करने की कोशिश करने लगा। इसी दौरान वह खुद भी आग की चपेट में आ गया। घटना की जानकारी मिलने पर परिजन और पड़ौसी मौके पर पहुंचे और उसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। लोकेश की बहन अनीता मीणा हिंडोली में ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के पद पर तैनात है।
लेटेस्ट न्यूज़
जयपुर अमृत-2.0 योजना : 176 में से 161 शहर और कस्बों में पेयजल सिस्टम के लिए मिली तकनीकी स्वीकृति
November 22, 2024
1:16 pm
रोबोटिक डॉग का परीक्षण : दुर्गम स्थानों पर जाने में सक्षम, सीमाओं पर होंगे तैनात
November 22, 2024
1:10 pm
आग से झुलसने से किसान की मौत : खेत में जला रहा था पराली, बुझाने के चक्कर में चपेट में आया
Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान