जोधपुर। पोलो का 25वां सीजन 27 नवंबर से शुरु होगा। पोलो में देश-विदेश के नामचीन खिलाड़ी के साथ इस बार पहली बार जोधपुर में इंटरनेशनल महिला पोलो खिलाड़ी भी हिस्सा ले रही है। अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया सहित अन्य देशों से महिला खिलाड़ी जोधपुर आएगी और एयरफोर्स रोड पाबूपुरा स्थित महाराजा गजसिंह स्पोर्ट्स फाउण्डेशन पोलो मैदान में मैच खेलेंगी। जोधपुर पोलो एवं इक्विस्टेरियन इंस्टीट्यूट के तत्वावधान में 27 नवम्बर से 30 दिसंबर पोलो टूर्नामेंट व मैच का आयोजन पूर्व नरेश गजसिंह के मुख्य संरक्षण में होगा। जोधपुर पोलो का शुभारम्भ 27 नवम्बर को दोपहर तीन बजे होगा। जोधपुर पोलो एवं इक्कीस्टेरियन इंस्टीट्यूट जोधपुर के मानद सचिव इन्द्रजीत सिंह नाथावत ने बताया इस सीजन में पांच टूर्नामेंट व सात एक दिवसीय प्रदर्शन मैच खेले जाएंगे। इसमें बुधवार 27 नवम्बर से दो दिसम्बर तक लो गोल टूर्नामेंट, तीन से सात दिसम्बर तक उम्मेद भवन पैलेस कप चार गोल, एचएच महाराजा ऑफ जोधपुर कप आठ गोल 11 से 16 दिसम्बर, राजपूताना व सेन्ट्रल इंडिया कप आठ गोल 17 से 22 दिसम्बर व 24 से 30 दिसम्बर के मध्य महाराजा ऑफ जोधपुर गोल्डन जुबली कप आठ गोल होगा।
वुमन पोलो प्लेयर लेंगी हिस्सा
इंद्रजीत सिंह ने बताया कि पहले भी पोलो में महिला खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया है लेकिन इस बार यह पहली बार होगा जब पूरी टीम ही महिला प्लेयर की होगी। ऑस्ट्रेलियन पोलो प्लेयर मिस राया सिडोरेनको अपनी टीम के साथ मैदान में उतरेंगी। साथ ही अर्जेंटीना व इंडियन वुमन प्लेयर की टीम भी होगी।
यह कप होंगे आयोजित
इसमें आठ दिसम्बर को महाराजा सरदार सिह मेमोरियल कप, नौ दिसम्बर को मेजर ठाकुर सरदार हजी जसोल मेमोरियल कप, बीस दिसम्बर को इडियन एयर फोर्स लोंगेवाला पोलो कप, 21 दिसम्बर को आर्मी कमाण्डर्स कप, 23 दिसम्बर को हरमीस कप, 25 दिसम्बर को भंवर बाईजीलाल वारा राजे पोलो कप व आबूशेर कप 29 दिसम्बर को दोपहर 3 बजे होंगे। लेडीज इन्टरनेशनल पोलो कप का प्रदर्शन मैच भी खेला जाएगा। पोलो सीजन के दौरान लम्बी दूरी के शॉट का कॉम्पिटिशन भी आकर्षण का केन्द्र रहेगा।
पदनाभ, अंगद कालान, पूर्व खेल मंत्री अशोक चांदना सहित कई खिलाड़ी लेंगे हिस्सा
3 हैण्डीकेप के महाराजा जयपुर पद्मनाम सिह, सैय्यद शमशेर अली, सिमरन सिंह शेरगील, सिद्धांत शर्मा, 2 हैण्डीकेप के 61 कैवलरी से लेफ्टिनेंट कर्नल विशाल चौहान, ध्रुवपाल गोदारा, सैय्यद बशीर अली, अंगद कलान, सैय्यद हुर अली, कुलदीप सिंह, 1 हैण्डीकेप के मेजर मृत्यंजय सिंह, अशोक चांदना पूर्व खेल मंत्री राजस्थान, प्लस जीरो हैण्डीकेप के विक्रमादित्य सिंह बरकाना, हिम्मत सिंह बेदला, नवीन सिंह व नेवी से ऐपी सिंह। विदेशी खिलाडियों में गेराडों मेनिजी 6 हैण्डीकेप अर्जेन्टीना इंग्लैंड से 5 हैण्डीकेप के डेनियल ओटामेंडी आदि भाग लेंगे।