Explore

Search
Close this search box.

Search

December 2, 2024 12:59 pm


लेटेस्ट न्यूज़

जनजातीय गौरव दिवस : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 6640 करोड़ रु. से ज्यादा की दी सौगात

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत जिला स्तरीय जनजातीय गौरव दिवससमारोह का आयोजन

भीलवाड़ा। धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत जिला स्तरीय ‘जनजातीय गौरव दिवस’ समारोह का आयोजन नगर निगम सभागार, भीलवाड़ा में किया गया। जनजातीय गौरव दिवस समारोह में भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के जमुई जिले के दौरे रहें। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण, नगर निगम सभागार में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में किया गया। इस अवसर पर जिला स्तरीय समारोह में जिला कलक्टर नमित मेहता, विधायक अशोक कोठारी, महापौर राकेश पाठक, सीईओ जिला परिषद चंद्रभान सिंह भाटी, आईएएस भरत मीणा सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी और लाभार्थी मौजूद रहें। जिला स्तरीय कार्यक्रम में धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के अंतर्गत निबंध लेखन और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में जिला और ब्लॉक स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत स्वीकृति पत्र लाभार्थियों को दिए गए।  पीएम मोदी ने भगवान बिरसा मुंडा के सम्मान में एक स्मारक सिक्का और डाक टिकट का अनावरण भी किया। उन्होंने कहा है कि भगवान बिरसा मुंडा जी ने मातृभूमि की आन-बान और शान की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया। उनकी जन्म-जयंती ‘जनजातीय गौरव दिवस’ के पावन अवसर पर उन्हें मेरा कोटि-कोटि नमन।

प्रमुख विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास

माननीय प्रधानमंत्री द्वारा जनजातीय क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे, स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा और आजीविका सृजन पर केंद्रित 6640 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया गया।

गृह प्रवेश समारोह:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महा अभियान (पीएम-जनमन) के तहत बनाए गए 11,000 घरों के गृह प्रवेश में भाग लिया, जिससे जनजातीय परिवारों को गरिमा और सुरक्षा का एहसास होगा।

स्वास्थ्य सेवा पहल:

पीएम-जनमन के तहत 23 मोबाइल मेडिकल यूनिट (एमएमयू) और धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान (डीएजेजीयूए) के तहत 30 अतिरिक्त एमएमयू का शुभारंभ, दूरस्थ जनजातीय क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवा की पहुंच को बढ़ाएगा।

शैक्षिक सशक्तिकरण:

10 एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों और 300 वन धन विकास केंद्रों (वीडीवीके) का उद्घाटन, जो उद्यमिता को बढ़ावा देने और आजीविका में सुधार के उद्देश्य से हैं।

जनजातीय धरोहर संरक्षण:

प्रधानमंत्री ने दो जनजातीय स्वतंत्रता सेनानी संग्रहालयों और दो जनजातीय अनुसंधान संस्थानों का उद्घाटन किया, जो भारत के जनजातीय समुदायों के समृद्ध इतिहास को प्रलेखित और संरक्षित करेंगे।

बुनियादी ढांचा और कनेक्टिविटी:

पीएम-जनमन के तहत 500 किलोमीटर नई सड़कों और 100 बहुउद्देशीय केंद्रों (एमपीसी) के शिलान्यास किया। जनजातीय क्षेत्रों में कनेक्टिविटी में सुधार होगा और ये सामुदायिक हब के रूप में कार्य करेगा।

आवास और बुनियादी ढांचे का विस्तार:

प्रधानमंत्री पीएम-जनमन के तहत 25,000 नए घरों और डीएजेजीयूए के तहत 1.16 लाख घरों के साथ-साथ पीएम-जनमन के तहत 66 छात्रावासों और डीएजेजीयूए के तहत 304 छात्रावासों की आधारशिला भी रखी, जो जनजातीय छात्रों और परिवारों के लिए बेहतर जीवन स्तर सुनिश्चित करेंगे।

धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान

2 अक्टूबर 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड के हजारीबाग में धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान की शुरुआत की थी। 79,156 करोड़ रुपये से अधिक के परिव्यय के साथ, इस महत्वाकांक्षी कार्यक्रम का मकसद करीब 63,843 आदिवासी गांवों में सामाजिक बुनियादी ढांचे, स्वास्थ्य, शिक्षा और आजीविका विकास की राह आसान बनाना है। यह अभियान 30 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों (यूटी) में फैले 549 जिलों और 2,911 ब्लॉकों में, 5.38 करोड़ से अधिक आदिवासी लोगों को लाभान्वित करता है। इसके ज़रिए भारत सरकार के 17 मंत्रालयों और विभागों में 25 हस्तक्षेपों को एकीकृत किया गया।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर