आरोपी किशन मीणा को किया गिरफ्तार
भीलवाडा। धर्मेन्द्र सिंह आईपीएस जिला पुलिस अधीक्षक, भीलवाडा के आदेषानुसार अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के हेतु पारस मल जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, मुख्यालय भीलवाडा के निर्देशन में व बाबुलाल विश्नोई वृताधिकारी वृत्त माण्डलगढ के निकटतम सुपरविजन में सुनील कुमार उ.नि. थानाधिकारी थाना बीगोद के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया।
गठीत टीम द्वारा किये गए प्रयासः- प्रकरण संख्या 124/2023 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट थाना बीगोद में वांछित आरोपी किशन मीणा की तलाश हेतु गठित टीम द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुए आरोपी के ठिकानो पर दबिश दी जाकर आरोपी किशन मीणा को गिरफतार किया गया।
गठीत टीमः-
- सुनील कुमार उ.नि. थानाधिकारी थाना बीगोद
- मेघाराम कानि0 276 पुलिस थाना बीगोद
- बुधराज कानि0 2261 पुलिस थाना बीगोद
- संजय कुमार कानि0 735 पुलिस थाना बीगोद
- अजित कुमार कानि0 1486 चालक थाना बीगोद