‘पर्यावरण एवं जल संरक्षण के प्रति श्री सीमेंट वचनबद्ध‘
पाली (राधेश्याम दाधीच)। श्री सीमेन्ट की रास स्थित निम्बेती लाईमस्टोन, खान का 35 वे खान पर्यावरण सप्ताह के अन्तर्गत विभिन्न माईन्सों के अधिकारियों ने अवलोकन किया। इस अवसर पर निरीक्षण दल के संयोजक बनवारी लाल शर्मा, कुनाल जोशी, उपेन्द्र टोटामाला की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें पर्यावरण से संबंधित सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं लघु नाटिकाओं का मंचन किया गया। इस अवसर पर पर्यावरण पर पोस्टर, पेटिंग व स्लोगन प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। श्रेष्ठ प्रविष्टियों को पुरस्कृत किया गया। कम्पनी के वरिष्ठ महाप्रबंधक (खान) तरुण कुमार देलावत ने कहा कि पर्यावरण सुरक्षा एवं खनिज संरक्षण के प्रति कम्पनी वचनबद्ध है, जल संरक्षण के बारे में जागरूक किया। निरीक्षण दल ने माईन्स में काम आने वाले बहुआयामी तकनीकी उपकरणों का गहनता से विश्लेषण कर कम्पनी द्वारा अपनाई जा रही पर्यावरण सुरक्षा एवं खनिज संरक्षण नीति पर संतोष जाहिर किया। कम्पनी के अधिकारी टी वी श्रीनिवास, दिग्विजय सिंह, जय शक्ति सिंह एंव हरीश आर्य ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन शंकर लाल ने किया माइंस के निरीक्षण के दौरान नई तकनीक से माइंस का उपयोग करने के बारे में बारीकी से जानकारी प्राप्त की माइंस के तकनीकी उपयोग के दौरान आने वाली बाधlओ के बारे में गहनता से अध्ययन किया गया माइंस में ब्लास्टिंग के दौरान आने वाली दिक्कतों के बारे में बारीकी से निरीक्षण किया गया ।