भीलवाड़ा। पीतांबर श्याम संघर्ष समिति के आह्वान पर शुक्रवार को जहाजपुर कस्बा बंद है। कस्बे के व्यापारियों ने अपने-अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान नहीं खोलकर बंद को समर्थन दिया है। बंद के चलते सुबह से कस्बे के बाजार सूने नजर आए। बंद के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस जाब्ता भी कस्बे के मुख्य बाजारों पर तैनात रहा। कई जगह पर बैरिकेडिंग और फिक्स पॉइंट लगाकर पुलिस बल तैनात किया गया। इधर गुरुवार से कल्याण मंदिर के बाहर संघर्ष समिति के युवाओं का धरना प्रदर्शन आज दूसरे दिन भी जारी है। रात को भी बड़ी संख्या में युवा रात में धरना स्थल पर इकट्ठा रहे। पीतांबर श्याम संघर्ष समिति जहाजपुर की ओर से आज हिंदू समाज की मांगों के समर्थन में आंदोलन की शुरुआत करते हुए जहाजपुर कस्बा बंद रखा गया है और दोपहर बाद कस्बे में विरोध मार्च निकाला जाएगा।16 नवंबर को संपूर्ण जहाजपुर तहसील बंद रहेगी । 17 नवंबर को शाहपुरा जिला बंद करने का आह्वान किया गया है। 18 नवंबर को शाहपुरा भीलवाड़ा जिले में संयुक्त रूप से बंद रखने का और 19 को चित्तौड़ प्रांत बंद रखने का आह्वान किया गया है। संघर्ष समिति के शशिकांत पत्रिया ने बताया की 2 महीने पहले 14 सितम्बर को भगवान पीतांबर राय का बेवान किले से आया था, जिस पर मस्जिद के बाहर पथराव किया गया था। तब से हिंदू समाज लगातार अपनी मांगों को लेकर संघर्ष कर रहा है। आज दिन तक प्रशासन ने उन मांगों पर ऐसी कोई कार्रवाई नहीं की जो सबको नजर आती हो। हिंदू समाज अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहा है।
उन्होंने कहा- हमने कई बार प्रयास किया लेकिन कोई परिणाम नहीं आया। पहले जो मुकदमे दर्ज हुए उनमें कोई गिरफ्तारी नहीं हुई, जिनकी गिरफ्तारी हुई वो सामान्य थे, जिन लोगों ने योजनाबद्ध रूप से पथराव में भाग लिया षड़यंत्र रचा और मस्जिद से जिन्होंने पथराव किया वो सब लोग आज भी गिरफ्तारी से दूर हैं। जहाजपुर के माहोल को प्रशासन खराब करना चाहता है। जब तक हमारी मांगो पर उचित कार्रवाई नहीं होती धरता प्रदर्शन जारी रहेगा। हमारा काम इस बार धरातल पर होगा। जब तक परिणाम नहीं आता समाज संघर्ष करेगा। सुबह से जहाजपुर कस्बे के बाजार बंद हैं ।आवश्यक सेवाओं को छोड़कर कस्बे के बाजार नहीं खुले। बंद को व्यापारियों का भी पूर्ण रूप से समर्थन मिला है। व्यापारियों ने सुबह से अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रखकर बंद को समर्थन दिया। कल्याण चौक मंदिर में गुरुवार से शुरू धरना शुक्रवार को दूसरे दिन भी जारी है। बीती रात भी पीतांबर श्याम समिति के युवा धरना स्थल पर ही धरने पर बैठे रहे। समिति के मेंबर का कहना है कि जब तक 14 सूत्री मांगे नहीं मानी जाएगी तब तक धरना चलेगा और जहाजपुर बंद रहेगा। बंद को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल भी कस्बे में तैनात किया गया है। जगह-जगह पर बैरिकेडिंग लगाकर पुलिस के जवान गश्त कर रहे हैं। कस्बे में आने जाने वाले मार्गों पर भी पुलिस जाब्ता मौजूद है।