बिजौलिया। जिले में बाइक सवार दो युवक बकरा चुराकर भाग रहे थे। ग्रामीणों के पीछा करने पर आरोपी बाइक और बकरे छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने दबिश देकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि क्षेत्र के लोड़दा गांव के रतन भील के घर से दो चोर बुधवार रात मोटर साइकिल पर बकरे चुरा कर भाग रहे थे। इस दौरान मकान मालिक की जाग हो गई। पीड़ित और ग्रामीणों ने चोरों का पीछा किया। डर के मारे चोर अपनी बाइक और चुराए हुए बकरे सड़क पर छोड़कर जंगल की तरफ भाग निकले। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बाइक जब्त कर जांच शुरू कर दी। बाइक के नंबरों से मालिक का पता लगाया गया और चिताबड़ा गांव की कंजर बस्ती में पुलिस ने दबिश देकर चोरी के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी बिजौलिया के चिताबड़ा निवासी शैतान कंजर और सत्तू कंजर को गिरफ्तार कर ज्यूडिशल मजिस्ट्रेट के समक्ष गुरुवार को पेश किया। जहां से उन्हें ज्युडिशल कस्टडी में भेज दिया गया।
लेटेस्ट न्यूज़
शेष मल,विष्णु कुमार बने अखिल राजस्थान सुवालका संघ के सरंक्षक
December 2, 2024
10:57 am
रायला में मिला अपशिष्ट पदार्थों रायला के भेरुनाथ मंदिर परिसर में मिली सूअर की कटी गर्दन
December 1, 2024
4:54 pm
बिजौलिया में चोरी के दो आरोपी गिरफ्तार : पुलिस ने दबिश देकर पकड़ा, बकरा चुराकर भाग रहे थे
Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान