Explore

Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 11:25 pm


लेटेस्ट न्यूज़

जैसलमेर में रविन्द्र सिंह भाटी बनाम पुलिस-प्रशासन : पुलिस के चंगुल से दो साथियों को छुड़ा लाए भाटी, धरनास्थल पर गुजारी रात

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

जैसलमेर ओरण बचाने की मुहिम को लेकर शिव से निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने एक बार फिर से मोर्चा खोल दिया है। भाटी शुक्रवार को ग्रामीणों के साथ एक बार फिर से जैसलमेर के बइया गांव पहुंचे। उन्होंने प्रशासन को चेतावनी दी है कि जब तक लिखित में आश्वासन नहीं मिल जाता तब तक वो निजी कंपनी का काम शुरू नहीं होने देंगे। इसके साथ ही रविंद्र सिंह भाटी ने धरनास्थल पर ही रात भी गुजारी। मौके पर पुलिस का भारी ज़ाब्ता तैनात है। गौरतलब है कि बइया गांव में अडानी कंपनी द्वारा निजी खातेदारी जमीन पर जीएसएस का काम शुरू करवाने पर ग्रामीणों ने विरोध किया था। जिसको लेकर पुलिस ने 14 लोगों को पकड़ा भी था। इसको लेकर शिव विधायक ने थाने में धरना देकर लोगों को छुड़ाया था। तब से ग्रामीण कंपनी के काम का विरोध कर रहे हैं और धरना देकर बैठे हैं। शिव विधायक बइया गांव के ग्रामीणों का साथ दे रहे हैं वहीं सरपंच और उनका परिवार कंपनी के काम का साथ दे रहे हैं।

पुलिस के चंगुल से 2 साथियों को छुड़ाया

शुक्रवार को भारी पुलिस जाब्ते के साथ कंपनी द्वारा काम शुरू करवाने की जानकारी मिलने पर शिव विधायक धरना स्थल पर पहुंचे और पुलिस प्रशासन से बात की। इस दौरान पुलिस ने विरोध कर रहे 2 युवकों को पुलिस की जीप में बैठाया गया। मौके पर आए रविंद्र सिंह दोनों को पुलिस के चंगुल से छुड़ाया। हालांकि इस दौरान पुलिस अधिकारी ने बोला कि गिरफ्तार नहीं किया है। मगर रविंद्र सिंह भाटी ने दोनों को जीप से बाहर निकालते हुए कहा- लोकतंत्र में विरोध करने का सबको अधिकार है, आप गिरफ्तार नहीं कर सकते।

रात गुजारी धरना स्थल पर

शुक्रवार को धरने पर बैठे रविंद्र सिंह भाटी ने धरना स्थल पर ही रात गुजारी। रेत के धोरो में ही खात लगाकर भाटी वहीं सोये। हालांकि पुलिस का ज़ाब्ता रात भर वहीं मौजूद रहा। भाटी का कहना है कि जब तक लिखित में आश्वासन नहीं मिलेगा तब तक हम लोग धरना नहीं उठाएंगे।

अधिकारियों को कहा- आप जनता को लेकर जवाबदेह हैं या कंपनी को लेकर

इस दौरान धरने पर भाटी ने अधिकारियों से पूछा कि ये जीएसएस आप किसके लिए बनवा रहे हैं? ये सरकार नहीं बना रही है। ये तो मल्टीनेशनल कंपनी बना रही है। यहां बिजली का संकट कितना है ये आपको पता है क्या? शिव विधायक ने प्रशासन से बात करते हुए कहा कि हमारा उद्देश्य कानून-व्यवस्था तोड़ने का नहीं है। अगर आप हमें लिखित में देते हैं तो हम आपके सामने काम शुरू करवाएंगे। जब तक लिखित में नहीं देते हो यह काम शुरू नहीं होगा। भाटी ने प्रशासन से पूछा कि आप जनता को लेकर जवाबदेह हैं या कंपनी को लेकर । रविंद्र भाटी ने कहा कि राजस्थान में जितनी बिजली की खपत होती है उतनी बाड़मेर, जैसलमेर और बीकानेर का एरिया दे देता है । फिर भी यहां बिजली का इतना ज्यादा संकट है। दरअसल, बइया गांव में अडानी कंपनी का सोलर प्रोजेक्ट का काम शुरू होने से पहले ही ग्रामीणों के विरोध के कारण बंद हो गया। हालांकि सरपंच व उसके साथी ग्रामीणों ने एक दिन पहले कलेक्टर को ज्ञापन भी दिया था ।

पुलिस ने कहा, निजी खातेदारी भूमि पर कार्य करवाना पूर्णतया कानून अनुसार

इधर पुलिस प्रशासन ने बईया में कार्य करवाने को लेकर कहा कि निजी खातेदारी भूमि पर कार्य शुरू करने के दौरान किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न करने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी। पुलिस के अनुसार ज्ञात रहे कि जिला प्रशासन के निर्देशानुसार ग्राम गाले की बस्ती की निजी खातेदारी के खसरा नम्बर 550 व 551 में कम्पनी द्वारा स्विच यार्ड का काम शुरू करने के दौरान पुलिस जाब्ता उपलब्ध करवाने पर शुक्रवार को नियमानुसार पुलिस जाब्ता नियोजित किया गया है। नियमानुसार ही कम्पनी की मशीनरी खातेदारी भूमि के लिए भेजी जा रही थी मगर कुछ ग्रामीणों द्वारा मशीनरी के मूवमेंट में व्यवधान पैदा करने का प्रयास किया गया जिस पर लोगों को समझाईश की जाकर वहां से हटाया गया। निजी खातेदारी भूमि में कम्पनी द्वारा निर्माण कार्य शुरू किया जा रहा हैं जो नियमों के अनुसार है। सोशल मीडिया पर कुछ डिटैन युवकों को छुड़ाने के संबंध में वायरल हो रहे वीडियो के संबंध में जांच की जा कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। निजी खातेदारी भूमि पर कार्य शुरू करने के दौरान किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न करने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी। आमजन से यह अपील की जाती है कि किसी प्रकार की भ्रामक खबरें सोशल मीडिया यथा फेसबुक, व्हाट्सएप पर शेयर नही करे जिला सोशल मीडिया टीम द्वारा निगरानी रखी जा रही है। जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर हैं, मौका पर पूर्णतया शांति व्यवस्था बनी हुई हैं। पुलिस द्वारा गश्त की जा रही है।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर