Explore

Search

July 6, 2025 1:37 am


उदयपुर पहुंचे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ : जनजाति गौरव महोत्सव में भाग लेंगे; हस्तशिल्प का सौंदर्य निहारा

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

उदयपुर। उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज उदयपुर दौरे पर पहुंचे। वे डबोक एयरपोर्ट से सीधे कोटड़ा पहुंचे जहां पर जनजाति गौरव महोत्सव में भाग ले रहे है। इससे पहले एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया गया। कार्यक्रम स्थल के समीप उप राष्ट्रपति ने अपनी माता दिवंगत केसरी देवी की स्मृति में एक पेड़ मां के नाम के तहत पौधरोपण किया। धर्मपत्नी धनखड़ ने भी उनकी माता भगवती देवी की स्मृति में पौधरोपण किया। उप राष्ट्रपति ने कमली ट्राइब्स और वनवासी कल्याण परिषद एवं राजीविका वन धन विकास केंद्र की स्टॉल्स का भी अवलोकन किया। वनवासी कल्याण परिषद के भगवान सहाय और सत्येंद्र सिंह ने उपराष्ट्रपति को स्टॉल्स के बारे में बताया। उन्होंने जनजाति महिलाओं द्वारा तैयार हस्तशिल्प के सौंदर्य की तारीफ की। इससे पहले डबोक एयरपोर्ट पर राजस्व एवं जिला प्रभारी मंत्री हेमन्त मीणा और चितौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी ने पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। इस दौरान उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन, वल्लभनगर विधायक उदयलाल डांगी, महापौर गोविंद सिंह टांक, उप महापौर पारस सिंघवी, समाजसेवी प्रमोद सामर, रवींद्र श्रीमाली, तख्तसिंह शक्तावत दीपक शर्मा, आकाश वागरेचा आदि मौजूद रहे। आईजी राजेश मीणा, जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल, एसपी योगेश गोयल ने उनका स्वागत किया। बाद में एयरपोर्ट से भारतीय वायुसेना के विशेष हेलीकाप्टर से कोटड़ा के लिए रवाना हुए।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर