बारां। जिले में सड़कों की खुदाई से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आए दिन सड़कों की खुदाई से पेयजल लाइन और केबल क्षतिग्रस्त होने की शिकायतें आ रही हैं। शहर में मांगरोल रोड बाइपास तिराहे पर गुरुवार रात को सीसी रोड निर्माण के लिए खुदाई के दौरान तीन जगह पानी की पाइप लाइन टूट गई। इससे हजारों लीटर पानी व्यर्थ बह गया। रास्ते पर पानी और कीचड़ होने पर शुक्रवार को दिनभर लोग परेशान रहे। शनिवार को लाइन से जुड़े क्षेत्रों में पानी की सप्लाई ठप रही। शहर में विभिन्न एजेंसियों की ओर से निर्माण कार्य को लेकर आपसी समन्वय के बिना खुदाई की जा रही है। जिससे पाइप लाइन और सीसीटीवी कैमरा केबल क्षतिग्रस्त हो रहे हैं। आरएसआरडीसी की ओर से मांगरोल रोड सड़क का निर्माण कार्य किया जा रहा है। जलदाय विभाग अधिकारियों ने बताया कि आरएसआरडीसी की ओर से खुदाई के दौरान गुरुवार रात को मांगरोल रोड पर बाइपास तिराहे के पास सड़क के नीचे से गुजर रही पेयजल की राइजिंग लाइन तीन अलग-अलग जगहों पर क्षतिग्रस्त हो गई। सुबह सप्लाई के दौरान हजारों लीटर पानी व्यर्थ बहने लगा। जिससे मौके पर कीचड़ फैल गया। सूचना मिलने पर जलदाय विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। इसके बाद लीकेज ठीक करने के लिए टीम जुट गई। शुक्रवार शाम तक भी सभी लीकेज ठीक नहीं हो पाए थे।
टंकियां नहीं भर सकी, आज भी सप्लाई प्रभावित
जलदाय विभाग जेईएन शिवम कुमार ने बताया कि राइजिंग लाइन क्षतिग्रस्त होने के कारण मेलखेड़ी और गोपालपुरा स्थित टंकियां नहीं भर पाई। साथ ही इनसे जुड़े मेलखेड़ी, बालाजी नगर, अर्जुन विहार, किसान कॉलोनी, गोपालपुरा सहित विभिन्न कॉलोनियों में पेयजल सप्लाई नहीं हो पाई है। लीकेज ठीक नहीं होने से टंकियां नहीं भर पाई हैं। ऐसे में शनिवार को भी संबंधित क्षेत्रों में पेयजल सप्लाई प्रभावित रहेगी।
विभागों में नहीं आपसी तालमेल
शहर में विभिन्न विभागों और एजेंसियों की ओर से सड़क निर्माण, गैस पाइप लाइन, सीवरेज लाइन और फाइबर लाइन बिछाने का कार्य किया जा रहा है। इन प्रोजेक्ट्स के लिए रोड मैप आदि को लेकर कार्यकारी एजेंसियों और विभागों के बीच आपसी तालमेल की कमी का खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है। खुदाई में पेयजल लाइन, केबल क्षतिग्रस्त हो रही है। लापरवाही पर जिम्मेदार विभाग भी सख्ती नहीं दिखा रहे हैं।