Explore

Search
Close this search box.

Search

November 21, 2024 5:12 pm


लेटेस्ट न्यूज़

केबल चोरी के आरोपी को 10 माह बाद पकड़ा : जैसलमेर पुलिस का इनामी बदमाश है लालाराम, विभिन्न थानों में दर्ज हैं 15 केस

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

बाड़मेर। जिले की ग्रामीण पुलिस ने बिजली की केबल चोरी के आरोपी को गिरफ्तार किया है। वांटेड बीते 10 माह से फरार चल रहा था। आरोपी जैसलमेर जिले का इनामी है। फिलहाल पुलिस बदमाश से पूछताछ कर रही है। आरोपी के खिलाफ बाड़मेर और जैसलमेर जिले के अलग-अलग थानों में 15 मामले दर्ज हैं। पुलिस के अनुसार बाड़मेर ग्रामीण थाने में लाइट केबल चोरी का मामले में 10 माह से आरोपी लालाराम पुत्र आईदानराम निवासी मुकने का तला चौहटन फरार चल रहा था। आरोपी लगातार पुलिस के रडार पर था। इसको लेकर पुलिस ने उसके संभावित और रहवासीय ठिकानों पर दबिश भी दी थी। लेकिन शातिर प्रवृत्ति का होने के कारण बार-बार ठिकाने बदल रहा था। पुलिस को सूचना मिलने पर शुक्रवार को बाड़मेर शहर में दबिश देकर आरोपी लालाराम को गिरफ्तार किया गया। ग्रामीण थानाधिकारी विक्रम चारण ने बताया- फिलहाल मुलजिम लालाराम से पूछताछ की जा रही है। आरोपी जैसलमेर थाने में दर्ज मामले में वांटेड है। जैसलमेर पुलिस ने इस पर 1500 रुपए का इनाम घोषित कर रखा हे। इसके खिलाफ अलग-अलग थानों में 15 मामले दर्ज है। कार्रवाई में हेड कॉन्स्टेबल पदमाराम, कॉन्स्टेबल प्रेम कुमार, रतनसिंह, भंवराराम, जसवंत चौधरी शामिल रहे।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर