बाड़मेर। जिले की ग्रामीण पुलिस ने बिजली की केबल चोरी के आरोपी को गिरफ्तार किया है। वांटेड बीते 10 माह से फरार चल रहा था। आरोपी जैसलमेर जिले का इनामी है। फिलहाल पुलिस बदमाश से पूछताछ कर रही है। आरोपी के खिलाफ बाड़मेर और जैसलमेर जिले के अलग-अलग थानों में 15 मामले दर्ज हैं। पुलिस के अनुसार बाड़मेर ग्रामीण थाने में लाइट केबल चोरी का मामले में 10 माह से आरोपी लालाराम पुत्र आईदानराम निवासी मुकने का तला चौहटन फरार चल रहा था। आरोपी लगातार पुलिस के रडार पर था। इसको लेकर पुलिस ने उसके संभावित और रहवासीय ठिकानों पर दबिश भी दी थी। लेकिन शातिर प्रवृत्ति का होने के कारण बार-बार ठिकाने बदल रहा था। पुलिस को सूचना मिलने पर शुक्रवार को बाड़मेर शहर में दबिश देकर आरोपी लालाराम को गिरफ्तार किया गया। ग्रामीण थानाधिकारी विक्रम चारण ने बताया- फिलहाल मुलजिम लालाराम से पूछताछ की जा रही है। आरोपी जैसलमेर थाने में दर्ज मामले में वांटेड है। जैसलमेर पुलिस ने इस पर 1500 रुपए का इनाम घोषित कर रखा हे। इसके खिलाफ अलग-अलग थानों में 15 मामले दर्ज है। कार्रवाई में हेड कॉन्स्टेबल पदमाराम, कॉन्स्टेबल प्रेम कुमार, रतनसिंह, भंवराराम, जसवंत चौधरी शामिल रहे।

लेटेस्ट न्यूज़
सड़क हादसे में एलडीसी की मौत, रोड क्रॉस करने के दौरान तेज रफ्तार बाइक ने मारी टक्कर
June 28, 2025
4:51 pm
जहरीला पदार्थ खाने से कारीगर की मौत, पति-पत्नी के बीच अक्सर होता था झगड़ा
June 28, 2025
3:31 pm
अधिकारी नही पंहुचे तो कुर्सी के चिपकाया ज्ञापन
June 28, 2025
3:28 pm
युवक के सीने में घुसा मवेशी का सिंग, लंग्स डेमेज; पत्नी को लेने ससुराल जा रहा था
June 28, 2025
3:06 pm

केबल चोरी के आरोपी को 10 माह बाद पकड़ा : जैसलमेर पुलिस का इनामी बदमाश है लालाराम, विभिन्न थानों में दर्ज हैं 15 केस


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान