Explore

Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 1:40 pm


लेटेस्ट न्यूज़

जैसलमेर पुलिस की नशे के सौदागरों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

3 अलग अलग कार्यवाहियों में 9 किलो गांजा और 715 ग्राम अफीम का दूध बरामद

जैसलमेर। जिले में शुक्रवार को जिला पुलिस की अलग अलग टीमों ने तीन अलग अलग जगहों पर दबिशें देकर भारी मात्रा में नशे का सामान बरामद कर 4 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया हैं। गौरतलब हैं कि पिछले लंबे समय से युवा तेजी से नशे की ओर प्रवृत्त हो रहे थे ऐसे में नशे के सौदागरों के खिलाफ बड़ी कार्यवाहियों की अति आवश्यकता भी थी। जिस पर जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने नशे के खिलाफ मुहिम चला कर एक ही दिन में 3 बड़ी कार्यवाहियों को अंजाम दिया। जिसमें जिला डीएसटी टीम, कोतवाली थाना और सदर थाना द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही कर तस्करों को गिरफ्तार किया।

715 ग्राम अफीम का दूध बरामद कर मुल्जिम गोविन्दराम गिरफ्तार

अवैध मादक पदार्थों की तस्करी रोकने हेतु जिला पुलिस अधीक्षक, जैसलमेर सुधीर चौधरी द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत शुक्रवार 15 नवंबर को मुखबिर से सूचना मिलने पर अल्ताफ हुसैन उनि प्रभारी थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली जैसलमेर मय जाब्ता द्वारा मुल्जिम गोविन्दराम पुत्र नारायणराम जाति विश्नोई निवासी रोहिला पश्चिम पुलिस थाना सेडवा जिला बाडमेर हाल पंचमुखी मन्दिर के पास गांधी कॉलोनी जैसलमेर के कब्जा से 715 ग्राम अफीम का दूध जब्त कर मुल्जिम हिरासत में लिया गया जिससे पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। मुल्जिम से अवैध मादक पदार्थ के संबंध में विस्तृत पूछताछ व प्रकरण में अनुसंधान जारी है।

जिला विषेष टीम और सदर थाना पुलिस ने 2 किलो गांजा सहित 02 मुल्जिमान को किया गिरफ्तार

शुक्रवार 15 नवंबर को नारायणसिंह उनि प्रभारी थानाधिकारी पुलिस थाना सदर जैसलमेर मय जाब्ता द्वारा दौराने नाकाबंदी मुल्जिमान फिरदोस खान पुत्र मीठे खां जाति मुसलमान निवासी जावंध नई पुलिस थाना सदर जैसलमेर व ताराचन्द पुत्र जयराम जाति मेगवाल निवासी चान्दन पुलिस थाना सदर जैसलमेर के कब्जा से वाहन स्विफट जीजे 16 बीएन 6979 की तलाशी ली गई तो गाडी में 02 किलो 18 ग्राम गांजा जब्त कर मुल्जिमान को बाद पूछताछ गिरफतार कर पुलिस थाना सदर जैसलमेर में प्रकरण दर्ज किया गया। मुल्जिमान से अवैध मादक पदार्थ के संबंध में विस्तृत पूछताछ व प्रकरण में अनुसंधान जारी है।

पुलिस थाना कोतवाली जैसलमेर द्वारा लगभग 7 किलो गांजा सहित एक मुल्जिम  गिरफ्तार

जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी रोकने हेतु विशेष अभियान के तहत दिनांक 15.11.2024 को अल्ताफ हुसैन उनि प्रभारी थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली जैसलमेर मय जाब्ता द्वारा मुखबीर इतलानुसार मुल्जिम प्रेमदास पुत्र शोभदास जाति वैष्णव निवासी बगते की बेरी भाचभर पुलिस थाना रामसर जिला बाडमेर हाल तोताराम की ढाणी जैसलमेर के कब्जा से 07 किलो 250 ग्राम गांजा जब्त कर मुल्जिम को बाद पूछताछ गिरफतार कर पुलिस थाना कोतवाली जैसलमेर में प्रकरण दर्ज किया गया। मुल्जिम से अवैध मादक पदार्थ के संबंध में विस्तृत पूछताछ व प्रकरण में अनुसंधान जारी हैं।

नशे के खिलाफ बड़ी कार्यवाहियों पर जिला पुलिस अधीक्षक ने प्रेस वार्ता का किया आयोजन

जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर ने आज शनिवार को प्रेसवार्ता का आयोजन कर तीन बड़ी कार्यवाहियों की विस्तृत जानकारी दिन। जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर ने आमजन से अपील की कि जैसलमेर जिले में कहीं पर भी मादक पदार्थों की तस्करी, खरीद फरोख्त के संबंध में कोई भी सूचना हो तो तत्काल अवगत करवाए। सूचना देने वाले की जानकारी पूर्णतया गोपनीय रखी जावेगी। जिला पुलिस की मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ लगातार कार्यवाही जारी रहेगी। इस संबंध में प्रभारी डीएसटी को विशेष दिशा निर्देश दिए गए हैं।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर