Explore

Search
Close this search box.

Search

December 2, 2024 4:28 pm


लेटेस्ट न्यूज़

पिस्टल दिखाकर फैक्ट्री मालिक और बच्चों को बनाया बंधक : जेसीबी से दीवारें तोड़ी, कैश-गहने लूटे; पुलिस बोली-जमीन विवाद का है मामला

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

दौसा (लालसोट)। दौसा में पिस्टल की नोक पर फैक्ट्री मालिक से लूटपाट करने का मामला सामने आया है। आधी रात करीब 12 बदमाश फैक्ट्री परिसर में बने घर में घुसे और वहां किए गए निर्माण को जेसीबी से तोड़ दिया। फैक्ट्री मालिक, उसकी पत्नी समेत दो मासूम बच्चों को बंधक बनाकर रखा, फिर कैश और गहनें लेकर फरार हो गए। घटना जिले के लालसोट कस्बे के थलौंज गांव में शुक्रवार की देर रात हुई। शनिवार सुबह ग्रामीणों को सूचना मिली तो सभी इकट्ठे होकर लालसोट पुलिस थाने पहुंच गए। बदमाशों को अरेस्ट कर कार्रवाई की मांग की। पुलिस के मुताबिक जमीन के विवाद की वजह से आरोपियों ने वारदात की।

सीआई ने जमीन विवाद का बताया मामला

लालसोट सीआई रामनिवास मीणा ने बताया- थलौंज गांव में खेतों में तारबंदी के लिए सीमेंट पोल बनाने वाली फैक्ट्री में शुक्रवार रात को तोड़फोड़ की घटना हुई थी। मामला जमीन के विवाद का है। सूचना पर तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची। मौका मुआयना करने के बाद परिवादी की रिपोर्ट पर तीन नामजद समेत 12 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। पीड़ित हेमराज मीणा ने घटना के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया- रात के 12 बजने में 3 मिनट बाकी थे। अचानक फैक्ट्री के सामने एक के बाद एक कई गाड़ियां आकर खड़ी होने लगी। उन गाड़ियों से बड़ी संख्या में नकाबपोश युवा नीचे उतरे। इसी बीच एक जेसीबी भी आई और वहीं खड़ी हो गई। बदमाशों के पास लाठी-डंडे थे। तीन नकाबपोश युवक शटर के अंदर घुस गए और अंदर से शटर को डाउन कर दिया। मेरे सिर पर पिस्टल लगा दी। फिर मेरी पत्नी और मेरे बेटे- बेटी को बंधक बना लिया। करीब 17 मिनट तक उन्होंने एक जगह बैठाए रखा।

फैक्ट्री मालिक बोला- 2 लाख रुपए कैश, पत्नी के गहने भी ले गए

पीड़ित हेमराज मीणा का आरोप है कि बदमाश जाने से पहले 2 लाख रुपए कैश और उनकी पत्नी के गहने भी चुरा कर ले गए। हेमराज ने बाहर आकर देखा तो पोल फैक्ट्री की दीवार तोड़ दी गई थी। दो कमरे की दीवार टूटी हुई है। इसके बाद तुरंत फोन से पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी गई। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। पीड़ित हेमराज मीणा ने पुलिस को बताया कि 2018 से 2024 तक पोल फैक्ट्री वाली जगह किराए पर ले रखी थी। नवंबर में 6 तारीख को रजिस्ट्री करवाई है। अब वह इस जगह का मालिकाना हकदार है। इसके बावजूद भी रात को 12 बजे अज्ञात बदमाशों ने उसके पक्के निर्माण को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया। पीड़ित ने बताया- बलबीर झांपदा, लोकेश पाडाला और हेमराज यादव समेत करीब 12 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर