भीलवाड़ा जिले का जहाजपुर कस्बा हिंदू संगठनों का पीतांबर राय संघर्ष समिति के आवाहन पर आज पांचवे दिन भीबंद रहा। वहीं रात्रि को धरना स्थल श्री कल्याण भाई जीमंदिर के बाहर भजन संध्या का आयोजन हुआ जिसमें गायक कलाकार अंकित पंचोली वह टीम ने मधुर मधुर भजनोंकी प्रस्तुत जिस पर श्रद्धालु झूम उठे भजन संध्या में विधायक गोपीचंदमीना भभी पहुंचे जिन्होंने पीतांबर ड्राइवर कल्याण जी महाराजके दर्शन किए हुए श्रद्धालुओंके बीच बैठकर भजन संध्या में भजन सुने।
विधायक गोपीचंद मीणा ने बताया कि समाज के मांग पत्र पर प्रशासन तत्परता से कार्य कर रहा जल्दी ही परिणाम सबके सामने आएंगे। वही संघर्ष समितिके दीपक गुजराती ,एडवोकेट शशिकांत पत्रिया ने बताया कि आंदोलन आज पांचवे दिन भी जारी है । प्रशासन से समिति के लोग भी संपर्क बनाए हए हैं। प्रशासन के अधिकारी मांग अनुरूप कार्यवाही की बात करें कह रहे हैं । संगठन व समाज को धरातल पर मांग अनुरूप कार्य नजर आना चाहिए।
Author: AKSHAY OJHA
namasterajsthan