जालोर। श्रीगंगानगर में आयोजित तीन दिवसीय 18वीं राज्य स्तरीय सब जूनियर वूशु प्रतियोगिता में जालोर के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। खिलाड़ियों ने 4 स्वर्ण, 5 रजत, 1 कांस्य पदक सहित कुल 10 पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया। इसके बाद सोमवार को खिलाड़ी जालोर पहुंचे, जहां रेलवे स्टेशन पर उनका माला पहनाकर स्वागत किया गया। जिला वूशु संघ के महासचिव कन्हैयालाल मिश्रा ने बताया- श्रीगंगानगर में आयोजित राज्य स्तरीय सब जूनियर वूशु प्रतियोगिता में जालोर के खिलाड़ियों के द्वारा पदक जीतकर आने पर जालोर रेलवे स्टेशन पर आर्यवीर दल के अध्यक्ष कृष्ण कुमार तिवारी व जिला वूशु संघ के अध्यक्ष शिवदत्त आर्य के नेतृत्व में लोगों ने माला पहनाकर स्वागत किया।
इन खिलाड़ियों ने जीता पदक
प्रतियोगिता में जालोर के खिलाड़ियों में निखिल गोदारा, मयंक भादरु, रुद्राक्ष, आराध्या बिश्नोई ने स्वर्ण पदक, योगेन्द्र चौहान, वैशाली, कर्तव्य गुप्ता, खुशी शर्मा, वैष्णवी ने रजत पदक व काव्या गुप्ता ने कांस्य पदक अर्जित किया। इस दौरान जिला एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष भरत मेघावाल, छगन नाथ, डूंगाराम जांगिड़, भूराराम आर्य, राजस्थान वूशु संघ के अध्यक्ष हीरानंद कटारिया, महासचिव ममता वर्मा, भारतीय वूशु टीम कोच राजेश कुमार टेलर, जिला वूशु संघ के संरक्षक दलपत सिंह आर्य, आर्यवीरदल के संचालक प्रशांत सिंह व संगठन मंत्री कांतिलाल आर्य मौजूद रहे।