अवैध बजरी से भरे हुए दो डंपर तथा एक जेसीबी मशीन जब्त; प्रकरण दर्ज, जेसीबी चालक सुजाराम गिरफतार
बालोतरा। जिले में अवैध बजरी खनन की रोकथाम एवं बजरी खनन माफियाओं के विरूद्ध प्रभावी कानूनी कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत जारी दिशा-निर्देशानुसार गोपालसिंह भाटी आरपीएस, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा के निकट सुपरवीजन में अमराराम निपु. थानाधिकारी पचष्दरा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए अवैध बजरी से भरे दो वाहन डंपर तथा एक जेसीबी मशीन को जब्त कर जेसीबी चालक सुजाराम को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई।
कार्यवाही पुलिसः- आज दिनांक 18.11.2024 को अमराराम निपु. थानाधिकारी पचपदरा को गश्त के दौरान ईत्तला प्राप्त होने पर कि वागुण्डी सरहद में तालर में अवैध रूप से नदी में से बजरी भरकर बजरी का स्टॉक कर डंपर भरवाये जा रहे है। जिस पर तालर में दबिश दी जाकर अवैध रूप से बजरी स्टॉक में से बजरी भर रहे डंपर आरजे 39 जीबी 3671 व आरजे 39 जीबी 4704 सहित जेसीबी मशीन जब्त की गई। जेसीबी चालक सुजाराम पुत्र कुष्टाराम जाति भील निवासी मालपुरा पुलिस थाना गुडामालानी को गिरफ्तार किया गया। जेसीबी का मालिक किशनाराम भील निवासी वागुण्डी व वागुण्डी ग्राम के पैमाराम, तगाराम, खेतसिह, प्रकाश, कैलाश, सकाराम, ओमाराम, प्रभुराम, यासिन खां, आमिन खां द्वारा अपने-अपने ट्रेक्टरों से अवैध रूप से नदी में से बजरी परिवहन कर अवैध स्टॉक कर बजरी भरवा रहे है, जिनके विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान जारी है।